इंडियन विमेन पॉलीटेक्निक की झांसी में भव्य शुरुआत,अब बुंदेलखंड को मिलेगा हुनर और करियर का अंतरराष्ट्रीय मंच

झांसी:बुंदेलखंड की धरती पर पहली बार ऐसा हुआ जब फैशन, कॉस्मेटोलॉजी, इंटीरियर डिजाइनिंग और डिजिटल मीडिया जैसे रचनात्मक क्षेत्रों के लिए एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का प्रशिक्षण केंद्र प्रारंभ हुआ है। झांसी के मनस्विन टावर स्थित एप्टेक इंस्टिट्यूट कैंपस में IWP Academy (इंडियन विमेन पॉलीटेक्निक) का भव्य शुभारंभ हुआ। यह संस्थान झांसी में इं. मुकेश गुप्ता एवं श्रीमती रजनी गुप्ता की प्रेरणा से शुरू हुआ है, जिसका संचालन और मार्गदर्शन मनस्विन मुकेश कर रहे हैं। IWP Academy, जो वर्ष 1998 से कौशल आधारित शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रहा है, अब तक 30,000 से अधिक छात्रों को प्रशिक्षित कर चुका है। यह संस्थान NSDC (National Skill Development Corporation) से मान्यता प्राप्त है और मंगलायतन विश्वविद्यालय एवं सुभारती विश्वविद्यालय के साथ इसकी शैक्षणिक साझेदारी भी है। उद्घाटन समारोह की विशेष रूप से इस अवसर पर IWP दिल्ली से पधारे राकेश गुसाईं ने विशिष्ट अतिथियो एमलसी राम तीर्थ सिंघल, व्यापारी नेता अशोक जैन, संजय पटवारी, उमेश गुप्ता, ब्रज बिहारी सोनी, पुनीत अग्रवाल, समाजसेवी पवन सरावगी, मनमोहन गेंडा, राजेश यादव, प्रभात जैन, मुकेश वर्मा, राजेश साहू आदि की उपस्थिति में रिबन काटकर एवं विधिवत पूजा के साथ इस संस्थान का उद्घाटन किया। इस समारोह में शहर के प्रमुख गणमान्य अतिथि, शिक्षाविद, उद्यमी वर्ग, सामाजिक कार्यकर्ता और मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित रहे
इस संस्थान में कई रोजगारोन्मुख और रचनात्मक कोर्सों की शुरुआत की जा रही है, जो फैशन डिजाइनिंग, गारमेंट कंस्ट्रक्शन, मेकअप, हेयर और स्किन के प्रोफेशनल कोर्स, इंटीरियर डिजाइन, फाइन आर्ट्स, ग्राफिक डिजाइन, एनीमेशन और फोटोग्राफी, डिजिटल बिजनेस और सोशल मीडिया मार्केटिंग, ऑफिस मैनेजमेंट, सेक्रेटेरियल प्रैक्टिस, NPTT, पर्सनैलिटी डेवलपमेंट और इंग्लिश कम्युनिकेशन का वैश्विक एक्सपोजर छात्रों को प्रदान करेंगे। IWP Academy की यही विशेषता है कि यहां के छात्रों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त प्रमाणपत्र किफायती शुल्क में उच्च गुणवत्ता की शिक्षा लाइव प्रैक्टिकल ट्रेनिंग और इंटर्नशिप जो दुबई और लंदन जैसे शहरों में फैशन इवेंट्स व विज़िट्स के द्वारा अनुभवी फैकल्टी के मार्गदर्शन में होती है। बुंदेलखंड में विकसित हो रहे उद्यमियों के मजबूत नेटवर्क, विशेषज्ञों द्वारा प्लेसमेंट गाइडेंस व करियर काउंसलिंग आदि से अनेक सुनहरे अवसर खुल रहे है। जिसके कारण अपने सोशल मीडिया से विकसित हो रहे स्व रोजगार से मेट्रो शहरों में बाहर जाने के लिए मजबूर नहीं रहेंगे। इसी पर मनस्विन ने अपने वक्तव्य में बताया कि "अब समय आ गया है कि बुंदेलखंड की प्रतिभाओं को वह मंच मिले जहाँ वे अपने *हुनर, आत्मबल और आत्मनिर्भरता* को पहचान सकें। हम चाहते हैं कि अब झांसी से भी वैश्विक स्तर के फैशन डिज़ाइनर, आर्टिस्ट्स और डिजिटल एंटरप्रेन्योर निकलें।"
उल्लेखनीय है कि IWP Academy के केंद्र पहले से ही दिल्ली (जनकपुरी, लाजपत नगर, मॉडल टाउन, नजफगढ़), गाज़ियाबाद और फरीदाबाद जैसे शहरों में सफलता पूर्वक कार्यरत हैं। अब झांसी को भी वह सभी सुविधाएं और अवसर प्राप्त होंगे जो पहले केवल महानगरों में सुलभ थे।
रिपोर्टर अंकित साहू
No Previous Comments found.