झांसी में बिजली कनेक्शन काट रही टीम पर महिलाओं ने किया हमला

झांसी: आज झांसी जनपद के रक्सा थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम गुमानपुरा में विद्युत विभाग की टीम द्वारा राजस्व वसूली एवं विद्युत संयोजन विच्छेदन की कार्यवाही की जा रही थी, जिसमें बड़ी मात्रा में बकायेदारों के कनेक्शन विच्छेदित किए जा रहे थे। इसी दौरान ग्राम के कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा महिलाओं को आगे कर विभागीय टीम पर संगठित रूप से हमला कर दिया गया। इस हमले में टीम के साथ अभद्रता करते हुए मारपीट की गई, जिससे विभागीय कार्मिक गंभीर रूप से घायल हो गए और किसी प्रकार जान बचाकर मौके से भागे। उक्त टीम में अवर अभियंता रामकुमार, उपखंड अधिकारी अक्षय कुमार, टीजी-2 जितेंद्र यादव, संविदा कर्मी कल्याण, नीरज सिंह, अरविंद सिंह, रोहित राजपूत आदि शामिल थे।
घटना की जानकारी मिलने पर जनपद के समस्त जेई एवं एसडीओ थाना रक्सा पहुंचे एवं थानाध्यक्ष को नामजद अभियुक्तों जितेंद्र पुत्र रामकुमार, भरत पुत्र रामकुमार, राजू पुत्र मनीराम राजपूत, नीरज पुत्र गोविंद सिंह (सभी निवासी गुमानपुरा) के विरुद्ध विभिन्न गंभीर धाराओं में FIR दर्ज कराने हेतु तहरीर दी गई।
इस घटना से विद्युत विभाग के समस्त कार्मिकों में गहरा आक्रोश उत्पन्न हो गया है। राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन, जनपद शाखा झांसी के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी मुख्य अभियंता कार्यालय परिसर में एकत्र हुए तथा इस दुर्भाग्यपूर्ण व निंदनीय घटना की तीव्र निंदा करते हुए पूरी घटनाक्रम से मुख्य अभियंता वितरण झांसी को अवगत कराते हुए संबंधित हमलावरों पर तत्काल कठोर कानूनी कार्यवाही की मांग की। क्षेत्रीय अध्यक्ष इं. सुनील कुमार ने कहा कि "जहाँ एक ओर उच्चाधिकारी विभागीय कर्मचारियों पर लक्ष्य प्राप्ति हेतु दबाव बनाते हैं, वहीं दूसरी ओर जब कर्मचारी आदेशों के अनुपालन में कार्य करते हैं तो असामाजिक तत्वों द्वारा हमला किया जाना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। यदि हमलावरों पर तत्काल कार्यवाही नहीं की गई तो समस्त विभागीय कार्मिक आंदोलन को बाध्य होंगे।"
अवर अभियंता रामकुमार, अध्यक्ष (जनपद झांसी) ने कहा कि “मैं स्वयं मौके पर उपस्थित था एवं पूरी कार्यवाही उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार की जा रही थी। हम पर हमला पूर्व नियोजित था। अब वही लोग बचाव हेतु झूठे आरोप लगा रहे हैं। यदि त्वरित कार्रवाई नहीं हुई तो क्षेत्रीय कार्य करना असंभव होगा।”
उपखंड अधिकारी अक्षय कुमार ने बताया कि घटना की संपूर्ण जानकारी नामजद तहरीर सहित थाना रक्सा को दे दी गई है। राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन जनपद शाखा झांसी की ओर से यह भी मांग की गई कि भविष्य में राजस्व वसूली एवं अन्य क्षेत्रीय कार्यों हेतु समुचित पुलिस बल की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए, अन्यथा विभागीय कार्य प्रभावित होने की संपूर्ण जिम्मेदारी प्रबंधन की होगी।
कार्यालय मुख्य अभियंता प्रांगड़ में
जेई शैलेन्द्र कुमार, राजीव, विक्रम, मोहित कुमार, नरेंद्र कुमार, ऋतिक गुप्ता, दीपक सिंह, चंद्रप्रकाश, रामकरण, विक्की वर्मा, चंद्रभान, टीजी-2 देवेंद्र यादव, जितेंद्र यादव, राहुल बुंदेला, अभिषेक ओझा एवं अन्य विभागीय कर्मचारी उपस्थित रहे।
रिपोर्टर अंकित साहू
No Previous Comments found.