ई-लाटरी से होगा कृषि यंत्रों हेतु लाभार्थियों का चयन

झांसी: उप कृषि निदेशक एम०पी० सिंह ने अवगत कराया है कि 10 हजार रुपये से अधिक अनुदान वाले समस्त कृषि यंत्र, जैसे-आयल मिल, रोटावेटर, मल्टीक्राप थ्रेसर, कम्बाइन हार्वेस्टर, लेजर लैण्ड लेवलर, एम०बी० प्लाउ, रीपर कम बाइण्डर समर्थन आयल/मिनी आयल एक्सट्रैक्शन यूनिट, तिरपाल, मेज सेलर, थ्रेसिंग फ्लोर, एवं स्माल गोदाम इत्यादि की बुकिंग कृषकों द्वारा विभागीय पोर्टल पर सब मिशन ऑन एग्रीकल्बर मैकेनाइजेशन एवं प्रमोशन ऑफ एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन फॉर इन सीटू मैनेजमेन्ट ऑफ काप रेजीड्यू योजना एवं विभाग में संचालित विभिन्न योजनाओं में की गयी है, जिसका चयन ई-लाटरी के माध्यम से कृषि विभाग के पोर्टल/वेब साईट पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कार्यकारी समिति (DLEC) के समक्ष ई-लाटरी दिनांक 07 अगस्त 2025 को अपरान्ह 11 बजे विकास भवन सभागार में करायी जानी हैं। उप कृषि निदेशक ने सूचित किया कि जिन कृषकों द्वारा कृषि यंत्रों/कृषि रक्षा उपकरणों की ऑनलाइन बुकिंग की गयी है, तो वह दिनांक 07 अगस्त 2025 को अपरान्ह 11 बजे विकास भवन सभागार झांसी में उपस्थित होकर ई-लाटरी के माध्यम से लाभार्थियों के चयन में सहभागिता कर सकते है।
रिपोर्टर अंकित साहू
No Previous Comments found.