पुरातत्व विभाग ने बंद कराया झरना गेट का रास्ता, क्षेत्रवासियों ने पूर्व केंद्रीय मंत्री के साथ कलेक्ट्रेट में डी एम से लगाई गुहार

झांसी। आज  झरना गेट स्थित आम रास्ते को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग द्वारा बंद कराए जाने से स्थानीय लोग आक्रोशित हैं। लोगों का कहना है कि यह रास्ता लंबे समय से इस्तेमाल में है और इस पर कोर्ट का स्टे भी लगा हुआ है। इसके बावजूद विभाग ने अतिक्रमण कराकर रास्ता बंद कर दिया है, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य के साथ बुधवार समय करीब 1:30 बजे जिलाधिकारी से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने जल्द से जल्द रास्ता खुलवाने की मांग की है। वही जिलाधिकारी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच का आश्वासन दिया है।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.