रक्षाबंधन पर बदला बाजार का नजारा,हर तरफ दिख रही लोगो की भीड़

झांसी: रक्षाबंधन का त्यौहार नज़दीक आते ही झांसी के बाजारों में रौनक चरम पर है। खासकर सिपरी बाजार में आज का नज़ारा देखते ही बन रहा है। जगह-जगह राखी, मिठाई और सजावटी सामान की दुकानें सजी हुई हैं।
रंग-बिरंगी राखियों से सजे ठेले और दुकानों पर सुबह से ही खरीददारों की भीड़ उमड़ पड़ी है। बहनें अपने भाइयों की कलाई सजाने के लिए नई-नई डिज़ाइन की राखियां चुन रही हैं। बच्चों के लिए कार्टून और LED वाली राखियां सबसे ज्यादा पसंद की जा रही हैं, वहीं पारंपरिक ज़री और कढ़ाई वाली राखियों की भी खूब मांग है। सिर्फ राखियां ही नहीं, मिठाई की दुकानों पर भी ग्राहकों की लंबी कतारें देखी जा रही हैं। दुकानदारों के चेहरे पर त्यौहार की बिक्री की खुशी साफ झलक रही है।
त्यौहार की रौनक के बीच ट्रैफिक पुलिस भी सक्रिय है, ताकि भीड़ में अव्यवस्था न हो। सिपरी बाजार में हर ओर ‘भाई-बहन’ के प्यार का रंग बिखरा नज़र आ रहा है और पूरा माहौल उत्साह और उमंग से भर गया है।
रिपोर्टर अंकित साहू
No Previous Comments found.