अवैध शराब के खिलाफ आबकारी का अभियान 215 लीटर अवैध शराब बरामद

झांसी। आज जनपद झांसी में राजस्व वृद्धि हेतु एवं आबकारी अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने के दृष्टिगत जिलाधिकारी झांसी व उप आबकारी आयुक्त झांसी प्रभार झांसी एवं जिला आबकारी अधिकारी झांसी के निर्देशन में आबकारी विभाग, झांसी की जनपद में गठित टीमों द्वारा विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत आज दिनांक 08.08.2025 को आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-1 मनोज कुमार श्रीवास्तव मय स्टाफ व प्रवर्तन 2 स्टाफ की संयुक्त टीम द्वारा बबीना थानांतर्गत ग्राम सरवा, टूंक, डेरा कनेरा व चंडीगढ़ में दबिश दी गई। दबिश के दौरान करीब 215 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर 1000 किग्रा लहन मौके पर नष्ट कर आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में 02 अभियोग पंजीकृत किए गये। चेकिंग के दौरान अवैध अड्डों से शराब न खरीदने हेतु लोगों को जागरूक किया गया।साथ ही अवैध शराब/अपमिश्रित शराब व ओवर रेटिंग के दृष्टिगत जनपद की देशी शराब/कंपोजिट मदिरा दुकानों पर टेस्ट परचेजिंग कराते हुए आकस्मिक निरीक्षण किया गया। सार्वजनिक स्थलों पर शराब का सेवन करने वालो की भी चेकिंग करते हुए लोगों को चेतावित किया गया।
No Previous Comments found.