डी एस मेकओवर का हुआ भव्य शुभारंभ

झांसी। डी एस मेकओवर का आज फीता काट कर मुख्य अतिथि नालनी पालीवाल के द्वारा शुभारंभ किया गया। ग्वालियर रोड यह प्रतिष्ठान पीतांबरा एंक्लेव कॉलोनी के सामने स्थित है।
प्रतिष्ठा की संचालिका दिव्या सिंह जिन्होंने दिल्ली से मेकअप एंड नेल आर्टिस्ट का कोर्स किया है उन्होंने प्रतिष्ठान से संबंधित जानकारियां देते हुए बताया कि हमारे यहां इंटरनेशनल मेकअप और सारे उच्च गुणवत्ता के प्रोडक्ट यहां इस्तेमाल होते हैं, सारी चीज इंटरनेशनल हैं । साथ ही पार्लर में एयरब्रश मेकअप जो की झांसी में बहुत कम है पर हमारे यहां बहुत उच्च क्वालिटी के मेकअप है। औऱ नॉर्मल रेट है। अभी फिलहाल 50% डिस्काउंट ऑफर भी निकालने की योजना है जिसकी संपूर्ण जानकारी मेकओवर की वेबसाइट पर हम अपलोड कर देंगे ,जिसका लाभ झांसी की जनता को मिलेगा। शादी के प्रोग्राम हमारे यहां बुक किए जाते हैं जिसमें रीजनल रेट पर हल्दी मेहंदी का एक पैकेज होता है जिसके माध्यम से सभी को सर्वोत्तम गुणवत्ता के साथ सारी चीज उपलब्ध कराई जाती हैं। इस मौके पर संजीव सिंह ,विनोद शर्मा, उमेश शर्मा, सुधा जैन, अर्चना तिवारी, सत्येंद्र तिवारी, रेनू शर्मा, मंजू शर्मा ,भाग्यश्री जैन, मनीषा, भानु प्रिया, मुकेश, ममता सिंह आदि मौजूद रही।
No Previous Comments found.