स्वर्गीय डॉ माधुरी शुक्ला जी के जन्म जयंती पर 111 वृक्ष का वृक्षारोपण

झांसी। आज को किले की तलहटी में जनरल बिपिन रावत शहीद पार्क में हर वर्ष की भांति 111 वृक्ष का वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम संयोजक निशांत रवींद्र शुक्ल ने बताया कि 2016 में मेरी मां के स्वर्गवास के बाद से ही उनके जन्मदिन पर समाज के लिए कुछ सार्थक प्रयास के रूप में वृक्षारोपण का संकल्प लिया गया। जीवन पर्यंत हजारों पेड़ हम आगे की पीढ़ी को दे पाएंगे ऐसे संकल्प के साथ हम मां को स्मृतियों में जीवित रख सकेंगे और समाज के लिए कुछ अच्छा कार्य कर सकेंगे जैसे पहले हमारी मां करती थीं। 
कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व मंत्री रवींद्र शुक्ल , जिलाध्यक्ष हेमंत परिहार जी, एम एल सी बाबूलाल तिवारी , रमा निरंजन , रामतीर्थ सिंघल , पिछड़ा आयोग के सदस्य कुलदीप जी आदि उपस्थित रहे। 
साथ में झांसी के सभी धार्मिक संतों की गरिमामई उपस्थिति रही। भगवान महावीर निर्माण महामहोत्सव समिति झांसी, अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा समिति के सदस्यों ने भी पार्क में पेड़ लगाकर योगदान दिया। 
कार्यक्रम  में  शुक्ल परिवार के सदस्य सरला दुबे , रुचिर शुक्ल , सुरुचि पीयूष शर्मा, ऋतु शुक्ला, अजेंद्र दुबे, ऋतु दुबे और बच्चे आद्या शुक्ला, तानश्वी निशांत शुक्ला, अवन्या निशांत शुक्ला, ईशी शर्मा, वियांशी शर्मा उपस्थित रहे। आभार स्किल्ड इंडिया सोसाइटी डायरेक्टर नीरज सिंह ने किया।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.