खंडित प्रतिमाएं देख भड़के कांग्रेसी धरने पर बैठे

झांसी: आज भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगांठ पर जब कांग्रेसजन माल्यार्पण करने डांडी पार्क पहुंचे । वहां गांधीजी की खंडित प्रतिमा देखकर कांग्रेसी भडक गये और विरोध दर्ज कराते हुये सभी पार्क में धरने पर बैठ गये। बापू की प्रतिमा के साथ छेडछाड़ कर हाथ व पैर की उंगलियां टूटी हुई थी और उनकी लाठी गायब है। अन्य प्रतिमाओं से भी छेडछाड़ की गई है। 
       इस सम्बंध में पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने कहा कि गोडसेवादी विचारधारा के लोगों द्वारा बापू का अपमान किया का रहा है। इसे कतई बर्दाश्त नही करेंगे। उन्होने मंडल रेल प्रबंधक को इससे अवगत कराया। रेल अधिकारी , आर पी एफ व नवाबाद पुलिस मौके पर पहुंची। रेल अधिकारी द्वारा कल सोमवार को प्रतिमाएं ठीक कराये जाने के आश्वसान पर कांग्रेसी धरने से उठ गये।
        जिलाध्यक्ष देशराज रिछरिया ने प्रतिमाओ को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ कार्यवाही एवं प्रतिमाएं सुरक्षित रखने के लिये सी सी टी वी लगाये जाने की मांग की।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.