पेंशनर्स एसोसियन ऑफ रेलवेज ने बुंदेलखंड राज्य के लिए बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा को दिया समर्थन

झांसी। आज पेंशनर्स एसोसियन ऑफ रेलवेज ने आई एम ए भवन में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में बुंदेलखंड  राज्य के लिए बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा को पूर्ण रूप से समर्थन देने की घोषणा की जागरूकता कार्यक्रम में बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष भानु सहाय को  और जिलाध्यक्ष अनिल कश्यप हनीफ खान रघुराज शर्मा प्रदीप झा राजेश लोहिया शाहजहां बेगम बुंदेली योद्धाओं को सम्मानित किया  पेंशनर्स एसोसियन ऑफ रेलवेज के अध्यक्ष श्री वी के खरे महासचिव पी के श्रीवास्तव शेखीराम मन्नू खान राकेश कुमार राजकुमार थापक सलीमुद्दीन और उपस्थित वरिष्ठ अधिकारी और रेलवे पेंशनर्स ने खड़े होकर बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा तन मन धन से समर्थन और बुंदेलखंड राज्य।निर्माण में हो रहे।आंदोलन में पूर्ण सहयोग करने की घोषणा कार्यक्रम का संचालन राजकुमार थापक किया महासचिव पी के श्रीवास्तव ने आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.