विदेशी सामान का बहिष्कार, स्वदेशी सामान अपनाए आंदोलन का हुआ शंखनाद

झांसी । आज भारत छोड़ो आंदोलन, अगस्त क्रांति के अवसर पर संपूर्ण देश में आज से स्वदेशी जागरण मंच के आहवान पर  10 अगस्त को  राष्ट्रीय स्तर पर स्वदेशी सुरक्षा स्वावलंबन अभियान के शंखनाद कार्यक्रम के अंतर्गत झाँसी मे स्वदेशी जागरण मंच एवं कैट के तत्वाधान अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प के 50% टेरिफ  व् विदेशी  कंपनियों के विरोध मे प्रदर्शन किया गया। आज इलाइट चौराहे पर स्वदेशी जागरण मंच और कैट के पदाधिकारी एकत्रित होकर जोरदार विदेशी कंपनियों बहिष्कार किया व नारा दिया कि जब बाजार जाएंगे सामान स्वदेशी लायेंगे और   नारे लगाए की विदेशी कंपनी भारत छोड़ो, व दूध दही अब थाली में पेप्सी कोला नाली में जोरदार प्रदर्शन करते हुए, जनता से अपील की विदेशी सामान का बहिष्कार करें एवं नरेंद्र मोदी के स्वदेशी सपने को साकार करें ।
कैट के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्य्क्ष एवं उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय पटवारी ने विदेशी उत्पादो के बहिष्कार का आह्वान किया। वह कहां की हम अपने बच्चों को प्रेरित करें कि घर में ऑनलाइन विदेशी सामान न मंगाये और इसका बहिष्कार करें तभी हमारा भारतीय बाजार मजबूत हो सकेगा !
प्रांत संयोजक सुदीप खरे ने दैनिक प्रयोग मे आने वाली वस्तुओ मे स्वदेशी ब्रांड का उपयोग करने का संकल्प  दिलाया।
इस अवसर पर देशी विदेशी वस्तुओ की सूची का भी वितरण किया गया।इस  प्रदर्शन उ प्र व्यापार मंडल के   संजय सराफ ,दिलीप अग्रवाल,विनोद साहू,संजय गुप्ता ,वीरेंद्र सिंह चौहान,,संजय राष्ट्रवादी,पंकज शुक्ला,अभिषेक सोनाकिया,अखिलेश सेन,वरिष्ठ समाज सेवी डा प्रदीप श्रीवास्तव,
स्वदेशी जागरण मंच के जिला संयोजक डा पीयूष नायक, सह संयोजक डा शील कोपरा, प्रदीप गुप्ता  महानगर सयोजक राकेश कुशवाहा, सह संयोजक नरेंद्र शिवहरे, स्वावलंबी भारत अभियान के सह समन्वयक  डा प्रवीण अग्निहोत्री उपस्थित रहे।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.