नगर निगम बस स्टैंड के दुकानदारों का जबरन बसूली कर रही उत्पीड़न प्रदीप जैन आदित्य पूर्व केंद्रीय मंत्री

झांसी। आज झाँसी जिला बस आपरेटर एसोसियेशन झाँसी, के कार्यालय में एक विशेष बैठक आहूत कि गई जिसके मुख्य अतिथि प्रदीज जैन आदित्य पूर्व केन्द्रीय मंन्त्री एवं यूनियन अध्यक्ष अनूप कुमार यादव द्धारा अध्यक्षता की गई, बैठक में बस आपरेटर एसो0 द्धारा विभिन्न ज्वलन्त मुदों पर वार्ता हुई जिसमें प्रमुख्ता से बस स्टैण्ड परिसर में जहां तहां फैली गन्दगी के ढैर, बज-बजाती नालियां जिसमे मक्खी, मच्छर भिन्न-भिन्ना रहे है जो संचारी रोग के जातक है सफाई कर्मचारियों आना जाना ना के वरावर है, वी0 आई पी0 मुवमेन्ट पर ही दस्तक देते हैं।
     पूर्व में बस स्टैण्ड पर यात्रियों के सुविधा के लिये यात्री शैड बनाये गये थे जो स्मार्ट सिटी लि0 द्धारा सुन्दरता के नाम पर शैड के स्थान पर सुन्दरता के नाम पर छाता लगा दिये, जो आन्धी तूफान के चलते सारे छाते ऊड गऐ रस्सी लगी रह गई। 
    बस स्टैण्ड झाँसी की स्थापना 1983 में हुई जिसमें 1.50 पैसे प्रति वर्ग फिट लाईसेन्स फीस लेकर दुकानों की जमीन आवन्टित की गई थी जिसमें दिन पर दिन नगर निगम झाँसी अन्घा धुन्ध लाईसेन्स फीस के नाम पर जबरन वसूलर कर रहा है। गत वर्षाे में 10000/- दस हजार प्रति दुकान लिये जाते थे जो आज 40000/- चालीस हजार जवरन वसूले जा रहे है।
    जिला बस आपरेटर्स महासचिव ने वताया कि 13.08.2025 को सभी व्यापारी भाई अपनी प्रतिष्ठान (दुकाने) बन्द करके नगर आयुक्त के समक्ष ज्ञापन देकर अपनी बात रखेंगे। इस अवसर पर रवि यादव, राजीव अग्रवाल, प्रदीप कुमार गुप्ता, गिरजा शंकर राय, अजय रिछारिया, मु0 शफीक, रामप्रकाश, राशिद खांन, मुन्ना लाल यादव, रामबाबू, दीपू मिश्रा, खालिद, गौरव, गुडडु, जय दयाल, हरि शिवहरे, रोहित, मु0 इकवाल, मु0 अवरार, अनूप अग्रवाल, मुख्तार खान, अजीज, हर प्रसाद राय, मनीष कुमार, राजू तिवारी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.