"झाँसी में “बॉलीवुड बीट्स – यंग स्टार्स ऑन ट्रैक” के दोनों वर्गों के ऑडिशन भव्यता के साथ सम्पन्न"

झाँसी। संस्था “प्रयास: सभी के लिए” के तत्वावधान में, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बाबूलाल तिवारी एम एल सी, विशिष्ट अतिथि संजीव श्रृंगीऋषि पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा एवं के शैलेन्द्र पार्श्व गायक बम्बई रहे। अध्यक्ष रामबाबू शर्मा की अध्यक्षता, संस्थापक अध्यक्ष मनमोहन गेड़ा के नेतृत्व तथा संरक्षक रामकुमार लोहिया के सानिध्य में, बहुप्रतीक्षित सिंगिंग प्रतियोगिता “बॉलीवुड बीट्स – यंग स्टार्स ऑन ट्रैक” के यूथ एवं सीनियर – दोनों श्रेणियों के ऑडिशन राउंड आज होटल प्रभा में संगीत और उत्साह के रंग में सम्पन्न हुए।
सुबह से ही होटल प्रभा के हॉल में संगीत के दीवानों का कारवां उमड़ पड़ा। लगभग 250 प्रतिभागियों ने प्रवेश पर्ची भरकर सुरों के इस महासमर में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
पहले चरण — सुर परीक्षण (वॉइस टेस्ट) राउंड में प्रतिभागियों की बेसिक सुर, स्केल, टोन की बारीक जाँच जजेज पैनल आर.एस. चटर्जी, शान्ता कुमार, रमेश परिहार, किशन सोनी, अरविन्द अरोरा और संध्या गोस्वामी के सम्मुख हुई। इस राउंड में सफल प्रतिभागियों को येलो और पिंक सिलेक्शन कार्ड प्रदान किए गए।
इसके बाद चयनित प्रतिभागी पहुँचे ऑडिशन परफॉर्मेंस राउंड में, जहाँ उनके सुर, लय और ताल की अग्निपरीक्षा ली जजेज पैनल ने पैनल में राजू आनंद, रजनी आग्वेकर, अंजू द्विवेदी , संदीप आनन्दानी, राजेश शर्मा रहे। मंच पर प्रस्तुतियों की गुणवत्ता इतनी उच्च थी कि जजों के लिए चयन करना कठिन हो गया। कई प्रतिभागियों के गले में सुर ऐसे गूँज रहे थे मानो वर्षों के साधक हों।
निवर्तमान अध्यक्ष बैदेही शरण सरावगी ने बताया कि सफल प्रतिभागी अब पहुँचेंगे क्वालिफायर राउंड में, जो राजू आनंद म्यूजिक फैक्ट्री में कार्यक्रम निदेशक अविनाश दीक्षित, राकेश मेहरोत्रा और मनोज त्रिवेदी के निर्देशन में सम्पन्न होगा, जहाँ उनकी लाइव सिंगिंग ट्रैक पर पेशकश को प्रोफेशनल रिकॉर्डिंग के साथ जाँचा जाएगा। प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा 14 अगस्त को दीनदयाल सभागार में आयोजित भव्य सांस्कृतिक संध्या में की जाएगी।
कार्यक्रम की सफलता में मुख्य कार्यक्रम संयोजक अशोक अग्रवाल (पीएनबी), समन्वयक सुनील खरे, तथा संयोजक टीम सुभाष पुरवार, पवन नैयर, बी.पी. नायक, हरविन्द कुमार, अम्बिका प्रसाद श्रीवास्तव, देवेश मिश्रा, विजय खरे, सुशील तिवारी, विवेक अग्रवाल (बीकेयू) की सक्रिय भूमिका रही।
विशिष्ट उपस्थिति में राजेन्द्र अग्रवाल ‘रज्जू भैया’, नवीन श्रीवास्तव, आर.पी. मोदी, ऋषि लोहिया, राजीव अग्रवाल ‘राजू विशो’, मुन्ना लाल मिश्रा, एन.के. सिंह, मुन्ना लाल मिश्रा, एड. अनिल श्रीवास्तव, केदार पहारिया, सुन्दर ग्वाला, विलास गुप्ता, राम कुमार यादव, एड. संजय खरे, एच एन शर्मा, विनय व्यास, अशोक ओमहरे,महेंद्र दीवान,बृजेश बडौनिया, सतीश साहनी, रतन लाल पाण्डेय, दिनेश चौरसिया
सहित अनेक गणमान्यजन शामिल रहे।
कार्यक्रम का संचालन रामकुमार लोहिया और डॉली पाठक ने संयुक्त रूप से किया तथा अंत में महामंत्री के.डी. गुप्ता और कोषाध्यक्ष दिनेश वर्मा ने सभी उपस्थित सदस्यों, प्रतिभागियों, निर्णायकों और सहयोगियों का हृदय से आभार व्यक्त किया।
No Previous Comments found.