स्वतंत्रता दिवस पर कलैक्ट्रेट, कमिश्नरी सहित सरकारी भवनों पर सुबह 8 बजे होगा ध्वजारोहण

झांसी: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दिनांक 15 अगस्त को प्रातः 08 बजे कमिश्नरी में मण्डलायुक्त बिमल कुमार दुबे, कलैक्ट्रेट में जिलाधिकारी मृदुल चौधरी द्वारा ध्वजारोहण किया जायेगा। जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने 15 अगस्त को आयोजित होने वाले कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि प्रातः 06ः30 बजे प्रभातफेरी का आयोजन, 08 बजे कमिश्नरी/कलैक्ट्रेट सहित समस्त सरकारी भवनों, गैर सरकारी भवनों एवं शिक्षण संस्थानों पर ध्वजारोहण किया जायेगा। प्रातः 08ः45 बजे झांसी दुर्ग पर ध्वजारोहण एवं पुलिस/पीएसी/एनसीसी द्वारा राष्ट्र ध्वज का सलामी दी जायेगी। प्रातः 10 बजे से शासन द्वारा नामित मंत्री द्वारा दीनदयाल सभागार में ध्वजारोहण के साथ पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागार में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले छात्र-छात्राओं, खिलाडियों, उद्यमियों, समाजसेवी तथा कर्मचारियों को सम्मानित किया जायेगा।
प्रातः 08ः40 बजे परमानन्द चौराहे (जेल चौराहा), कारगिल शहीद पार्क, बीकेडी चौराहा एवं जनपद के विभिन्न चौराहों पर स्थापित देशभक्तों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया जायेगा। 09 बजे क्रॉस कंट्री रेस (वीरांगना होटल से इलाइट, जीवनशाह, बीकेडी चौराहे से स्टेडियम तक), 09ः10 बजे वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई एवं वीरांगना झलकारीबाई की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण/पुष्पांजलि कार्यक्रम, प्रातः 10 बजे सरकारी भवनों और समस्त शिक्षण संस्थानों में वृक्षारोपण, प्रातः 11 बजे सीपी मिशन कम्पाउण्ड स्थित चन्द्रशेखर मीनार पार्क शहीदों के नाम वृक्षारोपण, अपरान्ह 12 बजे जिला कारागार में मिष्ठान वितरण एवं पेंटिग्स प्रतियोगिता, अपरान्ह 01 बजे विद्यालयों में मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह एवं वृक्षारोपण, 01ः30 बजे लक्ष्मीगेट स्थित कुष्ठ आश्रम में कुष्ठ रोगियों को फल/मिष्ठान वितरण, 2ः30 बजे झांसी किला के पास मानव श्रृंखला का आयोजन, सायं 06 बजे महारानी लक्ष्मीबाई पार्क में दीपदान एवं सांय 07 बजे मुक्ताकांशी मंच पर लेजर लाइट शो कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।
रिपोर्टर अंकित साहू
No Previous Comments found.