धूमधाम से मनाया जाएगा हीरक जयंती गणेश महोत्सव, मुख्य संरक्षक डॉ० संदीप ने प्रेसवार्ता में दी जानकारी

झाँसी । श्री गणेश सत्संग भवन 75 वें गणेश महोत्सव को बहुत धूमधाम से मनाने जा रहा है, मुख्य आयोजक सीताराम कुशवाहा ने बताया कि 24 अगस्त से प्रारंभ होने वाला गणेश महोत्सव 8 सितंबर तक चलेगा। 24 अगस्त को अखण्ड रामायण प्रारम्भ होगी और 25 को पूर्णाहुति होगी। 26 अगस्त को भगवान गणेश की 8 प्रतिमाओं का कलश यात्रा के साथ शुभ आगमन होगा, 27 अगस्त को भगवान गणेश की स्थापना होगी। 28 अगस्त को भगवान गणेश की झांकियों का बुन्देली बधाई गीतों के साथ शुभारंभ होगा। 29 अगस्त को मधु अग्रवाल, सुबोध खरे द्वारा भजन संध्या एवं समथर से इसहाक खान, जालौन से श्यामलाल और गुरसराय से राजेंद्र सिंह यादव द्वारा जवाबी ख्याल गायन और पुरानी कलगी पक्ष तुर्रा पक्ष की शानदार प्रस्तुति होगी ।
30 अगस्त को चित्रकला प्रतियोगिता और राठ से दुर्गेश नंदिनी और छतरपुर से जे पी मनचला के बीच जवाबी कीर्तन की प्रस्तुति होगी। 31 अगस्त को फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, संस्कार भारती अंशुल सक्सेना द्वारा भजन संध्या और आरती के पश्चात महेंद्र वर्मा के निर्देशन में लाला हरदौल नाटक का भव्य मंचन होगा। 1 सितम्बर को अमर लखेरा, सलोनी झा के निर्देशन में कत्थक नृत्य एवं केशवानंद ग्रुप द्वारा भजन तत्पश्चात राजस्थान के वीरू नागौरी समूह द्वारा भव्य भवाई मटकी नृत्य की प्रस्तुति होगी। 2 सितंबर को रंगोली प्रतियोगिता, अतर सिंह सतीश खरे द्वारा भजन संध्या, रिव्यूलेशन डांस अकादमी द्वारा नृत्य तत्पश्चात गोंडा से उर्मिला पांडेय समूह द्वारा नाटक वैदेही के राम का भव्य मंचन होगा। 3 सितंबर को सुआटा, मामुलिया, ढ़ीरिया प्रतियोगिता, फूलसिंह परिहार द्वारा भजन संध्या तत्पश्चात वृंदावन से जया सक्सेना समूह द्वारा फूलों की होली और मयूर नृत्य का आयोजन होगा। 4 सितंबर को कृष्णकांत झा समीर भालेराव के निर्देशन में गायन प्रतियोगिता, हरविंदर नीरज समूह द्वारा भजन संध्या, 5 सितंबर को पन्नालाल असर के निर्देशन में राई नृत्य प्रतियोगिता, माताप्रसाद शाक्य द्वारा टेसू एवं ढीरिया प्रस्तुति तत्पश्चात निशांत भदौरिया समूह द्वारा राई, ढीरिया और तांडव नृत्य की भव्य प्रस्तुति होगी। 6 सितंबर को अंशुल सक्सेना और रंजना कुशवाहा के निर्देशन में टेसू गायन, मेंहदी प्रतियोगिता, आस्था म्यूजिकल ग्रुप द्वारा रंगारंग संगीतमय प्रस्तुति होगी।
भगवान गणेश के आठ स्वरूपों की भव्य विसर्जन यात्रा 7 सितंबर को लक्ष्मी तालाब स्थित विसर्जन स्थल को प्रस्थान करेगी, शोभायात्रा में विशेष रमतूला वादन, शहनाई वादन, 12 फिट के हनुमान जी, रौला पार्टी, दिलदिल घोड़ी, बहुरूपिया पार्टी, झाँसी नरेश महाराजा गंगाधर राव और महारानी लक्ष्मीबाई की झांकी, रामराजा सरकार की झांकी मुख्य रूप से आकर्षण का केंद्र होंगे, 8 सितंबर को समापन, पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।
इस दौरान मुख्य संरक्षक डॉ संदीप सरावगी, संस्कार भारती के प्रदेश महामंत्री नरेश चंद्र अग्रवाल, संयोजक संस्कार भारती मंचीय कला सह संयोजक संजय तिवारी राष्ट्रवादी, मीडिया प्रभारी सुदर्शन शिवहरे, मनमोहन मनु, सहदेव कुशवाहा मुंबई, उषा मुंबई, इंद्रजीत मुंबई, महेश चंद्र कुशवाहा, डॉ महेंद्र कुशवाहा, हर्षित कुशवाहा, अंकित कुशवाहा, मनु कुशवाहा, ऋषि कुशवाहा आदि उपस्थित रहे।
No Previous Comments found.