एक राष्ट्र एक चुनाव अभियान के अंतर्गत आयोजित दिल्ली की बैठक में झांसी के व्यापारी नेताओं का समागम

नई दिल्ली स्थित डॉ.अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में की गई इस बैठक में संपूर्ण देश से व्यापारी नेताओं ने शिरकत की जिसमें झांसी से जितेंद्र सोनी (जीतू) प्रांतीय अध्यक्ष उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल को भी आमंत्रित किया गया उपरोक्त आयोजन मे कैबिनेट मंत्री शिवराज सिंह चौहान , पीयूष गोयल , राष्ट्रीय महामंत्री भाजपा सुनील बंसल , उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री नंद गोपाल नंदी , दिल्ली से सांसद प्रवीण खंडेलवाल ,प्रांतीय महामंत्री एमएलसी अनूप गुप्ता , प्रांतीय संयोजक भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ विनीत शारदा , प्रांतीय सहसंयोजक भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ मुकुंद मिश्रा ,क्षेत्रीय महामंत्री भाजपा रामकिशोर साहू जी, एवं अन्य नेताओं का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। सभी व्यापारी प्रतिनिधियों ने एक मत होकर एक राष्ट्र एक चुनाव की बात पर सहमति जताते हुए माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद अर्पित किया कि देश में अगर एक चुनाव होंगे तो उसका सबसे ज्यादा फायदा व्यापारियों को होगा और देश की अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी।
No Previous Comments found.