गैगस्टर के भाई व भतीजे ने जातिसूचक शब्दों से अपमानित,गाली-गलौच कर दी जान से मारने की धमकी पीड़ित अधिवक्ता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज

झाँसी । गैगस्टर के भाई व भतीजे द्वारा दलित अधिवक्ता व उसके परिजनों को जातिसूचक शब्दों से अपमानित,गाली-गलौच कर जान से मारने की धमकी की शिकायत पर थाना मऊरानीपुर में मुकदमा दर्ज किया गया है।
तहरीर देते हुए टीकमगढ़ रोड अल्याई मऊरानीपुर निवासी राहुल कुमार पुत्र रामचरन ने बताया कि वह जिला सत्र न्यायालय में विधि व्यवसाय करता है। 23 जुलाई 2025 को सुबह करीब 9.30 बजे वह अपने घर से निकल रहा था तभी अचानक स्कूटी से पीयूष राय पुत्र राजकुमार राय एक अज्ञात लड़के के साथ आया और जातिसूचक शब्दों से अपमानित व गाली-गलौच करने लगे, गेट पर खड़ी पत्नी व साली ने गाली देने से मना किया तो उनके साथ भी गाली-गलौच कर जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया। 112 नंबर डायल किन्तु फोन नहीं लगा तो वह थाने गया और उसने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को फोन किया तब उन्होंने पुलिस भेजने का आश्वासन दिया। इसी बीच उसकी पत्नी ने फोन कर बताया कि घर के सामने 7-8 गुंडे खड़े है और  गालियां देते हुये जान से मारने की धमकी दे रहे है। घर आकर सीसीटीवी में देखा कि राजकुमार राय उसका बेटा व 7-8 अन्य अज्ञात बदमाश खड़े हुये हैं और एक राय होकर पत्नी व साली को गालियां देकर धमका रहे हैं। जिनको कई लोगों ने देखा व सुना है,जिसकी सीसीटीवी फुटेज भी है।राजकुमार राय उर्फ बाबूजी राय काफी दबंग व गैंगस्टर का भाई है। पीड़ित अधिवक्ता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.