चिन्मय मिशन झांसी द्वारा गणेश चतुर्थी एवं 108 नाम पूजन कार्यक्रम

झांसी। आज चिन्मय मिशन झांसी के तत्वाधान में श्री गणेश चतुर्थी महोत्सव में  गणेश नाम पूजन यज्ञ का मेडिकल कॉलेज स्थित  होटल प्लाजा में आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ  दीप प्रज्वलन के माध्यम से श्रीमती शीला गुप्ता, ब्रह्मचारी राघवेंद्र चैत्यन, हरीश अग्रवाल, श्री आर पी गुप्ता, विनय गुप्ता और सचिव ईo मुकेश गुप्ता द्वारा किया गया।  सचिव श्री मुकेश गुप्ता ने उपस्थित साधकों का स्वागत कर श्री गणेश चतुर्थी की महिमा बताई और शुभ कामनाएं अर्पित  की। कार्यक्रम में श्रीमती शीला गुप्ता, विनय गुप्ता ने यजमान का पद ग्रहण कर ब्रह्मचारी राघवेंद्र  के सानिध्य में श्री गणेश जी की वैदिक विधान से पूजा की। चिन्मय परिवार के  साधकों द्वारा श्री गणेश जी के 108 नाम का गायन कर अर्चना की गई।  कार्यक्रम में वीरांगना बाल विहार की कनक ,उर्मी और नव्या ने मधुर नृत्य और गायन प्रस्तुत किया। ब्रह्मचारी राघवेंद्र चैतन्य ने इस अवसर पर संदेश देते हुए बताया कि गणेश जी के हर एक नाम में सफलता का मंत्र छिपा है। विशाल मस्तक एवं छोटी आंखे का सांकेतिक अर्थ है सभी सिद्धांतों को समझकर विवेक कर निर्णय पर पहुंचना और सूक्ष्मता से हर चीज का अवलोकन करना। साधकों द्वारा गणेश जी की सुंदर आरती के पश्चात  गुरुदेव आरती एवं मधुर भोजन प्रसाद वितरण के साथ इस समागम का समापन हुआ। इस पावन समागम में जगदीश साहू, एस एस गुप्ता,  कृष्णा सक्सेना,  कुसुम गुप्ता, मेघना गुप्ता,   एम डी गुप्ता, एम एल सिरोठिया, अशोक अग्रवाल, डीसी अग्रवाल,आरपी गुप्ता, हरीश अग्रवाल, पी एन गुप्ता, नूपुर, वीके गुप्ता, पुष्पा गोस्वामी, प्रदीप सोनी, राजकुमार गुप्ता आदि साधकों के साथ बाल विहार और युवा केंद्र के अनेक सदस्य उपस्थित रहे।सचिव द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया ।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.