मण्डलीय पेंशन अदालत कमिश्नरी सभागार में 29 अगस्त को

झांसी : मण्डलायुक्त बिमल कुमार दुबे की अध्यक्षता में दिनांक 29 अगस्त 2025 को अपरान्ह 12 बजे आयुक्त कार्यालय के सभागार में मण्डलीय पेंशन अदालत का आयोजन किया जाएगा।
सदस्य एवं संयोजक पेंशन अदालत/संयुक्त निदेशक कोषागार एवं पेंशन ने अवगत कराया है कि इस पेंशन अदालत में झांसी मण्डल के जनपद-झॉसी, ललितपुर व जालौन स्थान के लम्बित सेवानिवृत्तिक लाभ/दावों (यथा-पेंशन, उपादान, सामूहिक बीमा, अवकाश का नगदीकरण, पेंशन पुनरीक्षण आदि) से सम्बन्धित वाद-पत्र/प्रत्यावेदनों पर विचार किया जाएगा। पेंशन अदालत में किसी न्यायालय/शासन द्वारा निर्णीत तथा न्यायालय में विचाराधीन एवं नीतिगत मामलों से सम्बन्धित वाद पत्रों/प्रत्यावेदनों पर मण्डलीय पेंशन अदालत में कोई विचार नहीं किया जायेगा।
रिपोर्टर अंकित साहू
No Previous Comments found.