खेल दिवस पर दद्दा ध्यानचंद को वार्डन द्वारा किया गया नमन

झांसी । व्यायाम जितना स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है उतना ही खेल भी हमारे शरीर और मन को स्वस्थ रखता है इसलिए व्यायाम के साथ-साथ खेल को भी हमें अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए, इसी क्रम में आज 29 अगस्त हॉकी के जादूगर मेजर दद्दा ध्यान चंद की जयंती पर राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी/ नियंत्रक नागरिक सुरक्षा कोर झांसी मृदुल चौधरी के आदेशानुसार, उप नियंत्रक जय राज तोमर के दिशा निर्देशन में एवं प्रभारी डिप्टी चीफ वार्डन विनय सिजरिया के नेतृत्व में नागरिक सुरक्षा के स्वयंसेवकों ने मुख्यालय पर खेलकूद गतिविधियों में प्रतिभाग किया जिसमें वार्डन द्वारा हॉकी, क्रिकेट, रस्सा खींच, खो खो,कबड्डी आदि खेल खेले गए ,साथ ही वार्डन द्वारा मेजर दद्दा ध्यानचंद जी को श्रद्धा सुमन समर्पित करते हुए उनके जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही।
उत्तर सर पर डिवीजनल वार्डन रिजर्व अतुल किलपन,स्टाफ ऑफिसर टू चीफ वार्डन दिलीप सिंघल ,घटना नियंत्रण अधिकारी /मीडिया प्रभारी प्रगति शर्मा, पल्लवी साहू, जुगल किशोर कुशवाहा, शुभम टंडन, राकेश विश्वकर्मा ,विजय बनोरिया, आशुतोष, संदीप वर्मा, पवन गुप्ता ,इशान खान, सरोज यादव, रोहन सोनी, विपिन चौरसिया, विनोद कुमार, अनिल कुशवाहा, विनोद नामदेव ,नीरज गुप्ता ,श्रुति चड्डा आदि वार्डन उपस्थित रहे।
No Previous Comments found.