झाँसी मंडल द्वारा समयपालनता दर्ज करने के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया उत्साह समारोह

झांसी: झाँसी रेल मंडल ने दिनांक 26 अगस्त 2025 को परिचालन इतिहास में एक अभूतपूर्व कीर्तिमान स्थापित किया।मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा के कुशल मार्गदर्शन एवं सतत निगरानी में मंडल ने इस दिन 97.28 प्रतिशत समयपालन (पंक्चुअलिटी) दर्ज कर अब तक का सर्वोच्च प्रदर्शन हासिल किया। अभूतपूर्व सफलता का जश्न मनाने हेतु आज मंडल नियंत्रण कार्यालय में मंडल रेल प्रबंधक की अध्यक्षता में केक कटिंग सेरेमनी आयोजित की गई। समारोह में अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और इस ऐतिहासिक उपलब्धि को मनाया गया। इस सफलता में मंडल के सभी विभागों की समन्वित कार्यशैली, अधिकारियों व कर्मचारियों के अथक प्रयास तथा यात्रियों को उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने की प्रतिबद्धता प्रमुख रही। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा ने कहा कि यह उपलब्धि मंडल के प्रत्येक रेलकर्मी की कड़ी मेहनत और टीम भावना का परिणाम है। यात्रियों की सुविधा एवं समयपालन हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है और भविष्य में भी हम इसी दिशा में कार्य करते रहेंगे।
इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) प्रेम प्रकाश शर्मा एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक नन्दीश शुक्ल, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक जे संजय कुमार, वरिष्ठ मंडल इंजिनीयर (समन्वय) आशुतोष चौरसिया, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं टेलिकॉम इंजिनीयर (समन्वय) नरेन्द्र सिंह, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा, मंडल परिचालन प्रबंधक उर्वशी, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं टेलिकॉम इंजिनीयर (ब्रांच लाइन) रश्मि गौतम सहित सभी परिचालन तथा सिग्नल विभाग के निरीक्षक, पर्यवेक्षक तथा स्टाफ उपस्थित रहे I
रिपोर्टर अंकित साहू
No Previous Comments found.