हॉकी जादूगर के जन्म दिवस पर हुआ निःशुल्क नेत्र एवं स्त्री रोग परीक्षण शिविर का आयोजन

झांसी: श्री भोले नाथ खाती बाबा एवं साई सेवा समिति द्वारा हॉकी के जादूगर मेजर दद्दा ध्यानचन्द जी के जन्म दिवस के शुभ अवसर पर निःशुल्क नेत्र रोग व स्त्री रोग परीक्षण शिविर डॉक्टर A.P.J. अब्दुल कलाम पार्क मे लगाया गया जिसमे सर्व प्रथम मेजर दादा धयान चंद्र जी की फोटो पर पुष्प माला अरपं किया गया और दद्दा ध्यान चंद की का केक काटा गया केक के उपरांत आये हुए अतिथियों का समान किया गया और सभी अतिथियों ने उनके चरित पर प्रकाश डाला नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर जी एस अर्गल द्वारा 335 लोगों की जाँच और निशुल्क दवा वितरित की गई व 41 लोगों की मोतिया बिंद ओपरेशन के लिए तारीख दी गई और स्त्री विशेषज्ञ डॉक्टर उषा अर्गल द्वारा 75 महिलाओ की जाच की गई व 75 लोगों की VP शुगर की जाँच की गई इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अशोक दद्दा ध्यान चंद वरिष्ठ अथिति सदर विधायक प्रतिनिति गोकुल दुबे डॉ अल्का नायक डॉ रोहित पांडे ब्रजेंद्र यादव शालनी गुर्वकशनी अशोक गुर्वकशनी एवं समिति के अज्जू मेहरोलिया सिंह साहब नमन भटनागर अरुण सेन नीरज यादव अनुराग देव लाल कारोसिया विष्णु प्रजापति राकेश संजय गौतम अंसुल संजीव बुंदेला आराधना निविशा कार्यक्रम का संचालन पंडित दिनेश जोशी रहे और अंत में आभार व्यक्त अज्जू मेहरोलिया ने किया ।
रिपोर्टर अंकित साहू
No Previous Comments found.