खोए हुए फोन वापस पहुंचे उनके मालिकों तक,लोग बोले हमे तो उम्मीद ही नहीं थी

झांसी: जैसे किसी मां के चेहरे पर अपने खोए हुए बच्चे की मिलने की खुशी झलकती है उसी तरह आज झांसी एसएसपी कार्यालय में अपने खोए हुए मोबाइल पाकर लोगों के चेहरों पर मुस्कान आ गई। मोबाइल हाथ में मिलते ही लोगों की खुशी का ठिकाना न रहा और लोग पुलिस की सराहना करते हुए बोले थैंक्यू एसएसपी सर, ऐसा तब हुआ जब एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने खोए हुए करीब 50 लाख कीमत के मोबाइल फोन बरामद कराते हुए मोबाइल स्वामियों को सौंपे। लगातार गुमशुदा हो रहे मोबाइल की घटनाओं को गंभीरता से लेकर एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने सर्वेलेंस टीम को मोबाइल बरामदगी के लिए निर्देशित किया था। एसएसपी के निर्देशन में लगी सर्वेलेंस टीम ने 206 कीमती मोबाइल खोज निकाले। जिनकी कीमत पचास लाख रुपए बताई गई।
अपना खोया हुआ मोबाइल लेने पुलिस लाइन पहुंची प्रतिमा साहू ने बताया कि उनका मोबाइल जेल चौराहे के पास से कहीं खो गया था जिसकी उन्होंने शिकायत थाने व पोर्टल पर भी की थी, जैसे ही किसी उनका मोबाइल खोलने की कोशिश की तो तुरंत उनके पास मैसेज आ गया, उन्होंने आगे कहा कि मुझे लगा नहीं था कि मेरा खोया हुआ मोबाइल मुझे मिल जाएगा परंतु पुलिस की कड़ी मेहनत के बाद आज मेरा मोबाइल मेरे हाथ में है।
आज एसएसपी ने पुलिस लाइन में मोबाइल स्वामियों को बुलाकर उनके खोए हुए मोबाइल सौंपे। जिससे मोबाइल स्वामियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने पुलिस को थैंक्यू बोलते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि अब खोया हुआ मोबाइल मिलेगा।
रिपोर्टर अंकित साहू
No Previous Comments found.