रोटरी क्लब ऑफ झांसी के द्वारा पथ प्रदर्शक गुरुजन सम्मान कार्यक्रम का आयोजन

झांसी: रोटरी क्लब ऑफ झाॅसी इलीट  के द्वारा जय एकैटमी स्कूल में आज दिनांक 6 सितंबर 2025  को 
रोटरी  पथ प्रदर्शक गुरुजन सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया |
जिसमें अध्यापकों को प्रशंसा पत्र व उपहार दिए गए l चार्टर अध्यक्षा मानसी अग्रवाल ने कहा कि शिक्षक हमारे जीवन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। वे हमें शिक्षा के माध्यम से ज्ञान प्रदान करते हैं और हमारे चरित्र को बनाने में मदद करते हैं। वे हमारे मार्गदर्शक होते हैं और हमें सही रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित करते हैं
क्लब कि सचिव जानकी अग्रवाल ने कहा कि यह दिन हमारे देश के उन महान शिक्षकों को समर्पित है, जिन्होंने हमारे देश की उन्नति में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है।इस अवसर पर पवित्र, प्रीति ,दिव्यागना, पूर्वी, शिबानी, वैभव,रिधिमा, काजल, डा,अवनीत, शैली, निष्ठा,  आदि रोटेरियंस उपस्थित रहे ।
अंत में  सीए निमेष खन्ना प्रोजेक्ट चेयरपर्सन ने सभी  अतिथियों को धन्यवाद दिया व बच्चों के द्वारा प्रस्तुत रंगारंग कार्यक्रम की भी  तारीफ की l
 
रिपोर्टर अंकित साहू

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.