समाज एकजुट होकर प्रेम और भाईचारे के साथ ही सच्चे भारत का निर्माण संभव- राज्य मंत्री

झांसी: आज पं० दीनदयाल सभागार झांसी के सभागार में सामाजिक समरसता कार्यक्रम का आयोजन असीम अरूण राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) समाज कल्याण, उ०प्र० सरकार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम में पवन गौतम, जिला पंचायत अध्यक्ष, श्रीमती रमा निरंजन, सदस्य विधान परिषद, बाबूलाल तिवारी, सदस्य विधान परिषद (शिक्षक प्रकोष्ठ), रामतीर्थ सिंघल, सदस्य विधान परिषद, हेमन्त परिहार, जिलाध्यक्ष भा०ज०पा०, जमुना प्रसाद कुशवाहा, कपिल विरसैनिया, जिलाध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा झांसी एवं अन्य भा०ज०पा० कार्यकर्ताओं सहित बडी संख्या में मातृशक्ति द्वारा प्रतिभाग किया गया है।
कार्यक्रम में मंत्री द्वारा अपने सम्बोधन में कहा कि समाज एकजुट होकर प्रेम और भाईचारे के साथ चलता है तभी सच्चे भारत का निर्माण संभव है। आइए हम सब मिलकर जाति, धर्म और भेदभाव की दीवारें तोड़ें और एक नए समरथ भारत की नींव रखें।
तदोपरान्त सांय 05.00 बजे राज्यमंत्री समाज कल्याण विभाग (विकास) द्वारा संचाचित एकीकृत योजना के माध्यम से ग्राम पंचायत धमना पायक विकास खण्ड मऊरानीपुर में नवीन निर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का उद्घाटन में मऊरानीपुर विधायक श्रीमती रश्मि आर्य, एम०एल०सी० रमा निरंजन, जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) श्रीमती ललिता यादव उपस्थित रहीं।
रिपोर्टर अंकित साहू
No Previous Comments found.