स्वदेशी जन जागरण अभियान के अंतर्गत भाजपा के व्यापार प्रकोष्ठ द्वारा चलाया गया सामूहिक हस्ताक्षर अभियान

झांसी: आज स्वदेशी जन जागरण अभियान के अंतर्गत भाजपा के व्यापार प्रकोष्ठ सामूहिक हस्ताक्षर अभियान का कार्यक्रम आज इलाइट चौराहे पर विशाल हस्ताक्षर अभियान के द्वारा संपन्न हुआ जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में सभी मीडिया कर्मी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी हेमंत परिहार ने की विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय सहसंयोजक व्यापार प्रकोष्ठ मनमोहन गेड़ा रहे ।
इसमें सबसे पहले देश के चौथे स्तंभ सभी मीडिया बंधुओ से हस्ताक्षर कराकर इस अभियान को बल देने का कार्य किया गया। अतिथियों ने कहा ज़ब देश का सबसे मजबूत स्तंभ मीडिया और व्यापारी इस अभियान से जुड़ेगा और खुद से शुरुआत करेगा तभी इस अभियान का उद्देश्य पूर्ण होगा और प्रधानमंत्री की सोच आगे बढ़ेगी! हस्ताक्षर अभियान का उद्देश्य जन जन तक स्वदेशी सामान को पहुँचाना है जिससे कि भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत हो और जो विदेशी देश हम सभी को टेरिफ़ के नाम पर धमका रहे है उन्हें मुंह तोड़ जवाब भारत की जनता दे सके! कार्यक्रम का संचालन जिला संयोजक व्यापार प्रकोष्ठ जीतू सोनी ने किया आभार संयुक्त रूप से जिला सह संयोजक प्रदीप त्रिपाठी और सरदार कृष्णापाल सिंह ने किया! हस्ताक्षर अभियान में शीतल तिवारी, मुकेश वर्मा, सोनिया सोनी, श्याम रैकवार, वैभव सोनी, रानू साहू, दीपक चंदेल अन्य मीडिया बंधु उपस्थित रहे एवं व्यापारियों में संजय पटवारी प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल, संतोष साहू प्रदेश अध्यक्ष झांसी व्यापार मंडल, नीलम खन्ना चैयरमेन उत्तर प्रदेश महिला उद्योग व्यापार मंडल, जिलाध्यक्ष कंचन आहूजा, महानगर अध्यक्ष रजनी गुप्ता उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल, उषा सेन जिला महामंत्री, अनुज मुड़िया, पंकज शुक्ला, फिरोज खान, विवेक बाजपेई, सुदीप खरे, डॉ प्रवीण स्वावलंबी, अनिल कुमार मिश्रा, राहुल तिवारी, सुनील हिरवानी, विनोद जैन, आशीष श्रीवास्तव, अनमोल शर्मा, देवेंद्र राय, महेश मलिक,सुनील दीक्षित बलवीर कुशवाहा, प्रवीण अग्रवाल, राज मिश्रा,संतोष सेन,संजय चढ़ा, अजय चड्ढा, दिगंत चतुर्वेदी, दुष्यंत चतुर्वेदी, अमर सिद्ध, नवीन वर्मा,रमन सिंह, आदि व्यापारीगण उपस्थित रहे।
रिपोर्टर अंकित साहू
No Previous Comments found.