बुन्देलखण्ड क्षेत्र को विकसित करने में करें सभी सहयोग- पूर्व डीजीपी

झांसी: उ0प्र0 सरकार द्वारा 2047 तक उत्तर प्रदेश को कैसे विकसित करें पर आधारित जनपदीय संवाद संगोष्ठी टीकाराम महाविद्यालय मोंठ में आयोजित की गई। कार्यक्रम का शुभारम्भ पूर्व डीजीपी वी0के0 मौर्य, कृषि निदेशक डाॅ0 मुकेश गौतम एवं डाॅ0 वी0वी0 त्रिपाठी द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये पूर्व डीजीपी वी0के0 मौर्य ने उत्तर प्रदेश को पूरे देश का सबसे अधिक प्रगतिशील सम्भावना वाला निरूपित किया। उन्होंने बताया कि मानवीय संसाधन, उद्योग, शिक्षा, कृषि, कृषि क्षेत्र सर्वाधिक है, परन्तु अभी तक हम इस प्रदेश को बहु विकसित नहीं कह सके है। इसके लिए शासन द्वारा 2047 तक उत्तर प्रदेश को विकसित करने में क्या विशेष सुझाव विचार रहेंगे। इस गोष्ठी का यही उद्देश्य है कि आप सब उपस्थित प्रबुद्धजन, व्यापारी, किसान, छात्र-छात्राएं अपने सुझाव उपलब्ध करायें, जिससे कि रोड मैप की तरह उनकी पूर्ति कर बुन्देलखण्ड क्षेत्र तथा उत्तर प्रदेश को विकसित किया जा सकेगा। इसके पूर्व उद्बोधन क्रम में डॉ. मुकेश गौतम, वरिष्ठ शिक्षाविद डॉ. वी0वी0 त्रिपाठी, क्षेत्रीय उच्च शिक्षाधिकारी प्रतिनिधि डॉ. अजय शंकर यादव ने भी सम्बोधन व्यक्त कर उत्तर प्रदेश को विकसित करने में विचार आमंत्रण की रूपरेखा व्यक्त की। संवाद के क्रम में शिक्षाविद चन्द्रपाल सिंह, प्रधानाचार्य संजय राठौर, विनोद अहिरवार, व्यापारी हर्षित अग्रवाल, छात्रा रितु पाल सहित कई उपस्थित सदस्यों ने सुझाव दिये कि भारत एक कृषि प्रधान देश है जहां अधिकांश जनता गांव में निवास करती है अतः स्मार्ट सिटी की तर्ज पर स्मार्ट गांव हो, जहाँ जल, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार की निश्चित व्यवस्था हो तो उत्तर प्रदेश विकसित प्रदेश बन सकता है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संस्था के प्राचार्य डॉ. राजेन्द्र खरे ने बताया कि यह महाविद्यालय 21 वर्षों से लाखों छात्र-छात्राओं और क्षेत्र के परिवारों के लिये शिक्षा रूपी रोशनी का काम कर रहा है। प्राचार्य ने बताया कि शासन द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम न केवल मोंठ बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश को विकसित करने की नींव बनकर नई इबारत लिखेगा। झांसी जनपद में 400 महाविद्यालयों में विशिष्ट महाविद्यालय के आधार पर आयोजित यह कार्यक्रम इस महाविद्यालय में आयोजित किया गया, यह हमारे लिये अत्यधिक गर्व की बात है।
कार्यक्रम में उपायुक्त स्वतः रोजगार बृजमोहन अम्बेड, जिला कृषि अधिकारी कुलदीप मिश्रा, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि देवेन्द्र गुसाई, पूर्व अध्यक्ष अनिरुद्ध सिंह, बड़े राजा आदर्श इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य विनोद अहिरवार, के0सी0पी0 के प्रधानाचार्य संजय राठौर सहित विभिन्न पार्षदगण, प्रशासनिक अधिकारी, शिक्षाविद, व्यापारी, किसान, छात्र-छात्राएं, महाविद्यालय का स्टाफ आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. पूनम यादव एवं तन्वी सिद्दीकी ने किया।
रिपोर्टर अंकित साहू
No Previous Comments found.