स्वच्छ वायु सर्वेक्षण पुरस्कार से दिल्ली में सम्मानित हुआ झांसी जनपद,मौजूद रहे महापौर एवं नगर आयुक्त

झांसी: पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार गुणवत्ता एवं सुधार हेतु राष्ट्रीय स्वच्छ वायु प्रदूषण (NCAP) कार्यक्रम चलाया जा रहा है। राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम (NCAP) के अन्तर्गत शामिल 130 शहरों को रैंक दिये जाने के लिए प्रतिवर्ष स्वस्थ प्रतिस्पर्धा आयोजित की जाती है ताकि ‘‘सभी के लिए स्वच्छ वायु‘‘ (Clear Air for All) के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए बेहतर प्रदर्शन करने हेतु शहरों के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा दिया जा सके और नागरिकों के बीच वायु प्रदूषण के बार में जागरूकता बढ़ाई जा सके। भारत सरकार द्वारा स्वच्छ वायु सर्वेक्षण में देश के 130 शहरों में दिशा निर्देशों के अनुसार स्वच्छ वायु सर्वेक्षण किया गया है। 
भारत सरकार, पर्यावरण,वन अैर जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के पत्र दिनांक 04 सितम्बर 2025 के अनुसार अवगत कराया गया कि झाॅसी शहर को दिनांक 09 सितम्बर 2025 को नई दिल्ली के इन्दिरा पर्यावरण भवन में स्वच्छ वायु सर्वेक्षण पुरस्कार समारोह के दौरान मंत्री, पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, भारत सरकार भूपेन्द यादव द्वारा सम्मानित किया जायेगा जिसमें बिहारी लाल आर्य,महापौर झाॅसी नगर निगम,झाॅसी एवं नगर आयुक्त को आमंत्रित किया गया।
आज दिनांक 09.09.2025 को नई दिल्ली में आयोजित स्वच्छ वायु सर्वेक्षण अवार्ड सेरेमनी कार्यक्रम में मंत्री पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा झाँसी शहर को द्वितीय स्थान {“National Clean Air City”(Category 2- Population 3-10 Lakh)} पर आने पर बिहारी लाल आर्य महापौर एवं सत्य प्रकाश, नगर आयुक्त को प्रमाण-पत्र एवं रू0 25.00 लाख का चेक देकर पुरस्कृत किया गया।
 
रिपोर्टर अंकित साहू

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.