मायके वालों के सहयोग से जेवरात ,नगदी आदि लेकर बच्चे सहित प्रेमी के साथ हुई रफ़ूचक्कर , पीड़ित ने एसएसपी से लगाई गुहार

झांसी। मायके वालों के सहयोग से जेवरात ,नगदी आदि लेकर बच्चे सहित प्रेमी के साथ भाग जाने पर पीड़ित पति ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है।
थाना बबीना क्षेत्र अंतर्गत गनेशपुरा निवासी राम मिलन यादव पुत्र अशोक यादव ने बताया कि उसका विवाह पांच वर्ष पूर्व ग्राम नवापुरा आजमगढ़ उ०प्र० निवासी किरन के साथ हुआ था। उसका एक पुत्र अंकित (चार वर्ष) है। बताया कि 09 मई 2025 को मजदूरी करने के लिये तिरूपति आंध्रप्रदेश चला गया था इसी दौरान पत्नी का भाई , किरन को अपने साथ लिवा ले गया। साथ में किरन एक मोबाईल फोन, सोने चांदी के आभूषण कीमत करीब 3.5 लाख रूपये व करीब 30 हजार रूपये नगद साथ ले गयी। किरन का नम्बर लगातार स्विच ऑफ बताता रहा, जिससे चिन्तित व परेशान होकर वह 03 अगस्त 2025 को तिरूपति से वापिस अपने घर आया और जब उसने अपनी सास को फोन लगाकर किरन के सम्बन्ध में पूछा तो गाली गलौच करते हुये उसे धमकाने लगी। उसने बताया कि पूर्व में भी अनिल कुमार प्रजापति निवासी कमालपुर ने फोन पर उसके साथ गाली गलौचकर जान से मारने की धमकी दी गयी थी। पूरा यकीन है कि पत्नी किरन अपने माता पिता, भाई आदि के साथ सांठ गांठ कर उक्त अनिल कुमार प्रजापति के साथ भाग गयी है और साथ में प्रार्थी के लाखो रूपये के जेवरात, नगदी व लड़के अंकित को भी साथ ले गयी है। उसने पत्नी किरन , सास-ससुर,साले निवासी ग्राम नवापुरा, थाना-तहबपुर, तहसील-निजामाबाद जिला आजमगढ़ व अनिल कुमार प्रजापति पुत्र नामालूम निवासी कमालपुर बड़ैला ब्लॉक-डीह जिला-रायबरेली के खिलाफ सख्त कार्यवाही कर जेवरात व नगदी आदि वापिस दिलाये जाने की मांग की है।
No Previous Comments found.