सेवानिवृत्ति और वर्तमान में कार्यरत शिक्षक किए गए सम्मानित

झांसी। गत दिवस सरस्वती इंटर कॉलेज सीपरी बाजार में दि सरस्वती हिन्दू पाठशाला सीपरी बाजार के तत्वाधान में एस०पी०आई० इंडस्ट्रियल इंटर कॉलेज और एस०आई०सी० इंटर कॉलेज के सेवानिवृत शिक्षकों एवं वर्तमान में कार्यरत शिक्षकों का सम्मान समारोह डॉ बाबूलाल तिवारी शिक्षक विधायक के मुख्य आतिथ्य में एवं महंत विष्णु दत स्वामी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। डॉ मनोज कुमार मिश्रा प्रधानाचार्य एवं बलभद्र सिंह प्रधानाचार्य के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि शिक्षक विधायक डॉ बाबूलाल तिवारी ने सेवानिवृत एवं समस्त शिक्षकों को सम्मानित किया। प्रबंधक दिनेश अग्रवाल एवं सुनील अग्रवाल द्वारा मुख्य अतिथि सहित प्रबंध समिति के सम्मानित सदस्य राकेश टण्डन, रमेश चन्द्र अग्रवाल (मोदी) एवं विशन चन्द्र टण्डन सहित सभी शिक्षक साथी सम्मान समारोह में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक नेता नरेंद्र पस्तोर और आभार ज्ञापन डॉ मनोज कुमार मिश्रा प्रधानाचार्य एस० पी० आई० इंटर कॉलेज एवं श्रीबलभद्र प्रधानाचार्य एस० आई० सी० इंटर कॉलेज द्वारा सामूहिक रूप से किया गया।
No Previous Comments found.