सांसद अनुराग शर्मा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की मुलाकात, विकास के मुद्दों पर की विस्तृत चर्चा

झांसी: झांसी-ललितपुर के सांसद अनुराग शर्मा ने आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ स्थित उनके आवास पर शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर सांसद के साथ फिक्की फ्लो की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती पूनम शर्मा भी उपस्थित रहीं।
मुलाकात के दौरान सांसद शर्मा ने अपने संसदीय क्षेत्र के सर्वांगीण विकास से जुड़े अनेक महत्वपूर्ण मुद्दों पर मुख्यमंत्री से विस्तृत चर्चा की और उन्हें ज्ञापन भी सौंपा। सांसद ने कहा कि बुन्देलखण्ड क्षेत्र ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, लेकिन यहां की जनता आज भी बुनियादी सुविधाओं और निवेश की कमी से जूझ रही है। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में इस क्षेत्र के विकास की गति और तेज हो सकती है।सांसद शर्मा ने मुख्यमंत्री का ध्यान विशेष रूप से झांसी में प्रस्तावित ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे की दिशा में शीघ्र कदम उठाने की ओर आकर्षित किया। उन्होंने बताया कि भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण द्वारा चिन्हित चार स्थलों पर निरीक्षण के बाद तैयार की गई प्रारम्भिक रिपोर्ट पर जल्द निर्णय आवश्यक है, ताकि क्षेत्र में हवाई सेवाओं का विस्तार हो सके और पर्यटन व औद्योगिक विकास को प्रोत्साहन मिले।
इसके अतिरिक्त सांसद ने झांसी और ललितपुर में 150 से अधिक आबादी वाली बसावटों को मुख्य मार्गों से जोड़ने की योजनाओं को प्राथमिकता देने की आवश्यकता बताई। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क संपर्क की कमी के कारण बच्चे, महिलाएँ, बुजुर्ग और मजदूर वर्ग शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार से वंचित रह जाते हैं। इन योजनाओं की स्वीकृति से आम जनता की जिंदगी आसान होगी और गांव विकास की मुख्यधारा से जुड़ पाएंगे।
सांसद शर्मा ने झांसी-मानिकपुर रेल सेक्शन के सम्पार संख्या-369 पर झांसी-ललितपुर मार्ग से होकर जाने वाले 4 लेन उपरिगामी सेतु (आरओबी) निर्माण का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा कि यह सेतु क्षेत्र के यातायात, सुरक्षा और कनेक्टिविटी के लिहाज से अत्यंत आवश्यक है।
इसके साथ ही सांसद ने झांसी बीडा की जमीन कंपनियों को दिए जाने से पूर्व FAR Area बढ़ाने का भी अनुरोध किया। उनका कहना था कि यदि FAR Area बढ़ाया जाता है तो अधिक कंपनियाँ यहां निवेश के लिए आकर्षित होंगी और क्षेत्र में बड़े पैमाने पर रोजगार सृजित होगा।
सांसद अनुराग शर्मा ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि इन सभी योजनाओं पर शीघ्र कार्यवाही की जाए, ताकि बुन्देलखण्ड क्षेत्र विशेषकर झांसी-ललितपुर का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित हो सके। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दूरदृष्टि और संवेदनशीलता से क्षेत्र की विकास यात्रा और गति पकड़ेगी तथा यहां की जनता को नए अवसर प्राप्त होंगे।
रिपोर्टर अंकित साहू
No Previous Comments found.