जनपद में मिशन शक्ति 5.0 का डीआईजी और एसएसपी ने किया शुभारंभ

झांसी : मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश द्वारा लोक भवन सभागार, लखनऊ में ‘मिशन शक्ति 5.0’ का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर नवस्थापित मिशन शक्ति केंद्रों का उद्घाटन, मिशन शक्ति केंद्रों से संबंधित SOP पुस्तिकाओं का विमोचन तथा विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इसी क्रम में, पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश राजीव कृष्ण व अपर पुलिस महानिदेशक, कानपुर जोन, कानपुर आलोक सिंह के मार्गदर्शन में पुलिस महानिरीक्षक झाँसी परिक्षेत्र, झाँसी आकाश कुलहरि की उपस्थिति एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, झाँसी बीबीजीटीएस मूर्ति के कुशल नेतृत्व में झाँसी पुलिस द्वारा उक्त कार्यक्रम का बड़े स्तर पर सजीव प्रसारण पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागार, झाँसी में करते हुए जनपद में ‘मिशन शक्ति 5.0’ का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर महिला सुरक्षा, सशक्तिकरण तथा जन-जागरूकता से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर जागरूक करते हुए ‘मिशन शक्ति 5.0’ को अधिकाधिक सफल एवं सार्थक बनाने हेतु संबंधित को आवश्यक निर्देश प्रदान किए गए।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.