जी.आई.सी. प्राक्तन छात्र संगठन का 24वाँ स्थापना दिवस उत्सव मनाया

झांसी । जी.आई.सी. प्राक्तन छात्र संगठन ने अपने गौरवशाली 24वें स्थापना दिवस का आयोजन अत्यंत उत्साह से सम्पन्न किया। 
इस अवसर पर विद्यालय प्रशासन, शिक्षकों, संस्थापक सदस्यों, वरिष्ठ प्राक्तन छात्रों, वर्तमान विद्यार्थियों और गणमान्य अतिथियों की  उपस्थिति ने समारोह को और भव्य बना दिया। इस समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि 1956 बैच के जिसियन  रमेश बाबू शर्मा, अध्यक्ष इ0 मुकेश गुप्ता, संरक्षक  अशोक सक्सेना, प्राचार्य सतीश कुमार सिंह द्वारा किया गया। स्कूल की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदन कर कार्यक्रम शुभांरभ किया गया। अध्यक्ष ईo मुकेश गुप्ता ने स्वागत भाषण में पिछले एक बर्ष में किए कार्यों विशेषकर होली मिलन एवं कवि सम्मेलन, जी.आई.सी. परिसर में शंकर वन पल्लवन, पूर्व छात्र फैमिली पिकनिक गढ़मऊ झील व रिसॉर्ट में लंच, 15 अगस्त पर वृक्षारोपण कार्यक्रम, टीचर बनाम ओल्ड बॉयज क्रिकेट मैच आदि छात्र समागम का ब्यौरा रखा। उन्होंने अपने प्रेरणादायी उद्बोधन से छात्रों को जीवन में अनुशासन, ईमानदारी और निरंतर प्रयास का महत्व समझाया।
संगठन के संरक्षक एवं प्रथम सचिव डॉ. अशोक सक्सेना ने संगठन की यात्रा का स्मरण कराते हुए कहा कि "यह संगठन केवल पूर्व छात्रों का नहीं, बल्कि एक परिवार का रूप है, जो विद्यार्थियों की प्रतिभा और सपनों को नई उड़ान देता है।" उन्होंने  संगठन की उपलब्धियों और आने वाले समय की योजनाओं का विस्तृत खाका वर्जन 2.0 प्रस्तुत किया। मंच पर 1975 के गोल्डन बैच का विशेष सम्मान किया गया, जिसमें उनके योगदान को सराहा गया। इसके साथ पूर्व छात्र  शकंर प्रताप सिंह की स्मृति स्वरूप पल्लवित शंकर वन का शिलान्यास उनके बंगलौर से पत्नी और पुत्र के समक्ष किया गया। छात्रों की सहायता हेतु विशेष रूप से डॉ. प्रतीक अग्रवाल द्वारा ₹1,50,000 की छात्रवृत्ति, दिल्ली से आए डिप्टी डायरेक्टर पूर्व छात्र संजय द्वारा आवासीय छात्रों की ओर से रुपए 221000 के योगदान की घोषणा हुई।  अभिषेक भार्गव,  अशोक ख़ंताल ने भी अनेक पूर्व छात्रों के साथ योगदान दिया। इसके साथ पूर्व छात्र प्रदीप सरावगी ने स्कूल के जर्जर हुए हॉस्टल निरीक्षण में नए 300 छात्रों हेतु छात्रावास का संकल्प लिया और सभी साथियों के साथ वृक्षारोपण भी किया। इस वर्ष के आयोजन और गतिविधियों में विशेष योगदान देने वाले सहयोगियों में पी.के. श्रीवास्तव, मानस मधुर, विवेक अग्रवाल, अरविंद दुबे, विनय अग्रवाल,संदीप द्विवेदी, जीपी निगम, डॉ पीके अग्रवाल, डॉ केके साहू के साथ सचिव अनिल श्रीवास्तव एवं सतीश लिखधारी, कोषाध्यक्ष वेद प्रकाश अग्रवाल रहे। समापन सत्र में संगठन के सचिव सतीश लिखधारी ने सभी सहयोगियों का धन्यवाद ज्ञापित किया और छात्रों के सर्वांगीण उन्नयन शैक्षिक, 41 से अधिक स्कालरशिप, प्रतियोगियों में विजेता छात्रों को प्रमाण पत्र, डिजिटल और कोचिंग माध्यमों में मेधावी और गरीब छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान करने का कार्य ब्यौरा प्रस्तुत किया।
 पीके श्रीवास्तव, मानस मधुर ने संचालन किया।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.