शिक्षक हुए सम्मानित, डॉ संदीप ने बताया शिक्षा व शिक्षकों का महत्व

झाँसी। आज प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन मोहम्मद हसन अंसारी द्वारा शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन आंतिया ताल समीप स्थित शुभ विवाह मंडपम में किया गया।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पूर्व राष्ट्रपति एवं महान शिक्षक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस के अवसर पर शिक्षकों को सम्मानित करना था। समारोह में नगर के गणमान्य अतिथियों, समाजसेवियों, शिक्षाविदों के साथ-साथ स्कूल प्रबंधन के सदस्य एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे। समारोह में मुख्य अतिथि डॉ० संदीप सरावगी व विशिष्ट अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी अंतिमा सिंह अध्यक्षता के रूप में अखिलेश ब्रह्मचारी पूर्व जिला सचिव शिक्षक खेल कूद समिति झांसी वा संरक्षक के रूप में हरि मोहन गुप्ता के आगमन पर आयोजक मंडल द्वारा तिलक व पुष्प कुछ भेंट कर स्वागत किया गया। अतिथियों एवं आयोजक मंडल के पदाधिकारियों ने शिक्षकों को सम्मान पत्र एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉक्टर संदीप ने कहा शिक्षक न केवल हमें पुस्तकों का ज्ञान देते हैं, बल्कि जीवन जीने की कला भी सिखाते हैं। वे हमें नैतिकता, अनुशासन, मेहनत और सदाचार के मूल्य बताते हैं। शिक्षक ही हमें स्वप्न दिखाते हैं और उन्हें साकार करने की राह भी बताते हैं। हमारे धर्मग्रंथों कै अनुसार गुरु ही सृष्टिकर्ता, पालक और संहारक रूप में हमारे जीवन को दिशा देते हैं। शिक्षक समाज का दीपक हैं, जो दूसरों को रोशनी देते हैं और स्वयं जलते रहते हैं। हमें उनका सम्मान करना चाहिए और उनकी सीख को अपने जीवन में उतारना चाहिए। अंय वक्ताओं ने अपने संबोधन में शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षकों के योगदान को समाज के विकास की आधारशिला बताया। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सभी अतिथियों, विद्यार्थियों, सदस्यों एवं सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया और शिक्षकों को समाज में आदर्श बनाने की दिशा में निरंतर कार्यरत रहने की प्रेरणा दी। आयोजन के तहत उत्कृष्ट शिक्षकों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अयाज अहमद, नियाज अहमद, हनिया खान, अलीशा मकरानी ,कोसिन मकरानी, अनम मकरानी, अल्फिया खान,अलीशा खान, शिफा, कश्मीर,हिना बानो, सानिया अब्बासी, सिंगर सेवा समिति से संदीप नामदेव,अनुज प्रताप सिंह,राजू सेन,राकेश अहिरवार,बसंत गुप्ता,सुशांत गुप्ता,दीक्षा साहू,मुस्कान विश्वकर्मा,आदि उपस्थित रहे।
No Previous Comments found.