प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर भागवत कथा आयोजन, डॉ० संदीप की अगुवाई में निकली भव्य कलश यात्रा

झाँसी। संघर्ष सेवा समिति के तत्वावधान में 21 सितम्बर को झाँसी के जिला अस्पताल में श्रीमद् भागवत कथा का अनुपम आयोजन किया गया। इस शुभ प्रसंग का उद्देश्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस को समर्पित था। कार्यक्रम में नगर के प्रबुद्ध नागरिक, समिति के पदाधिकारी, महिला मंडल तथा भक्तजन बड़ी संख्या में उपस्थित हुए। कथा के प्रथम दिवस पर प्रातः 11 बजे विशाल कलश यात्रा का आयोजन हुआ, जिसमें डॉ. संदीप सरावगी मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित रहे। भव्य कलश यात्रा के शुभारंभ के साथ ही वातावरण आध्यात्मिक ऊर्जा भर गया। कथा आयोजक अवदेश कुमारी और अतुल कुमार की देखरेख में समाज को धार्मिक एकता और भारतीय संस्कारों से परिचित कराने के लिए प्रतिबद्धता नजर आई। आयोजन में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों और सहयोगी मंडलों के योगदान को समिति ने सराहा। भगवान श्रीकृष्ण-राधा की झांकी ने श्रद्धालुओं की आस्था को और अधिक जागृत किया। समारोह में शिक्षा, अध्यात्म, सेवा और सांस्कृतिक जागरूकता की प्रेरणा दी गई, जिससे नगर में धार्मिक और सामाजिक सौहार्द का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत हुआ।
कलश यात्रा समापन पश्चात दोपहर 3:00 से श्रीमद् भागवत कथा प्रारंभ हुई जिसमें कथावाचक के रूप में देवी गौरंगी और विशाखा भारद्वाज उपस्थित रहीं कथा के माध्यम से लोंगों ने धर्म, संस्कार और मानवता का महत्व समझा और प्रधानमंत्री की दीर्घायु की कामना की। इस अवसर पर संघर्ष सेवा समिति से संदीप नामदेव,अनुज प्रताप सिंह,राजू सेन,राकेश अहिरवार,बसंत गुप्ता,सुशांत गुप्ता, दीक्षा साहू, मुस्कान विश्वकर्मा आदि उपस्थित रहे।
No Previous Comments found.