उम्मीद पोर्टल पर वक्फ सम्पत्तियों के लेखा-जोखा दर्ज कराने हेतु नोडल कोआर्डिनेटर नामित

झांसी: सहायक सर्वे कमिश्नर वक्फ मो0 तारिक ने अवगत कराया है कि केन्द्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय नई दिल्ली ने उम्मीद पोर्टल पर वक्फ सम्पत्तियों के लेखा-जोखा दर्ज करने के लिये निर्देश दिये गये है, जिसके अंतर्गत उ०प्र०, सुन्नी/शिया सेन्ट्रल वक्फ बोर्ड लखनऊ द्वारा उम्मीद पोर्टल पर विवरण फीडिंग करने के लिये जनपद झॉसी के मुतवल्ली/ प्रबन्ध समिति को अफसर पुत्र शमशेर अली निवासी डाक खाने के पास चिरगाँव झांसी, असलम निवासी मोहनी बाबा बाहर सैयर गेट झांसी एवं आरिफ पुत्र मो० आमिल साहब निवासी विसाती बाजार झांसी को सुन्नी सेन्ट्रल वक्फ बोर्ड तथा सैयद गजनफर हुसैन पुत्र शराफत हुसन निवासी 135, सरायं झाँसी को शिया सेन्ट्रल वक्फ बोर्ड का कोआर्डिनेटर नामित किया गया है। 
सहायक सर्वे कमिश्नर वक्फ मो0 तारिक ने जनपद के सभी मुतवल्लीयों को सूचित किया है कि उम्मीद पोर्टल पर वक्फ सम्पत्तियों के लेखा-जोखा दर्ज करने के लिये उक्त नोडल कोआर्डिनेटर / मुतवल्ली से समन्वय/सम्पर्क स्थापित करके अपने-अपने वक्फ सम्पत्तियों को डाटा उम्मीद पोर्टल पर दर्ज कराना सुनिश्चित करें। अधिक जानकारी के लिये कार्यालय सहायक सर्वे कमिश्नर, वक्फ, झाँसी (द्वितीय तल) विकास भवन, झाँसी से किसी भी कार्य दिवस में सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
 
रिपोर्टर अंकित साहू

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.