मिशन शक्ति के अन्तर्गत महिला जनसुनवाई का आयोजन 24 सितम्बर को

झांसी : मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद ने अवगत कराया है कि श्रीमती अनुपमा सिंह लोधी सदस्या, उ०प्र० राज्य महिला आयोग द्वारा दिनाँक 24 सितम्बर 2025 को पूर्वान्ह 10 बजे जनपद झाँसी में ब्लॉक / तहसील स्तर पर मिशन शक्ति के अन्तर्गत पोषण पंचायत कार्यक्रम/जन सुनवाई का आयोजन आयोग के पदाधिकारियों के नेतृत्व में कराये जाने का निर्णय लिया गया है। पोषण पंचायत कार्यक्रम/जन सुनवाई जिला प्रशासन द्वारा चयनित ब्लॉक/तहसील स्तर पर कराये जाने की संस्तुति की गयी है।
उन्होंने बताया कि उक्त जन सुनवाई उ०प्र० राज्य महिला आयोग की सदस्या, श्रीमती अनुपमा सिंह लोधी की अध्यक्षता में दिनांक 24.09.2025 को पूर्वान्ह 10 बजे स्थान विकास भवन झाँसी में आयोजित की जाएगी।
रिपोर्टर अंकित साहू
No Previous Comments found.