झाँसी के खटिकयाना में सोमवार को काली जी के आगमन पर डॉ० संदीप ने किया भव्य स्वागत

झाँसी। सोमवार को स्थानीय खटिकयाना क्षेत्र में काली जी के आगमन पर श्रद्धालुओं ने धार्मिक उल्लास के साथ स्वागत किया। इस अवसर पर संघर्ष सेवा समिति के संस्थापक डॉ० संदीप सरावगी ने पुष्पवर्षा कर मां काली का अभिवादन किया। समिति की ओर से भक्तों की सुविधा के लिए चाय व बिस्किट का निःशुल्क वितरण किया गया। पूरे कार्यक्रम के दौरान श्रद्धालुओं में गहरी आस्था और उत्साह देखने को मिला। इस अवसर पर डॉ० सरावगी ने कहा कि समिति का उद्देश्य समाजसेवा के साथ धार्मिक और सांस्कृतिक मूल्यों को बढ़ावा देना है। झाँसी के ऐतिहासिक खटिकयाना क्षेत्र में नवरात्र के अवसर पर विराजने वाली माँ काली श्रद्धालुओं की आस्था का प्रमुख केंद्र है। यहाँ की काली माता को क्षेत्रवासियों की आराध्य देवी माना जाता है। नवरात्र, महाअष्टमी व विशेष अवसरों पर यहाँ भव्य आयोजन होते हैं और दूर-दूर से श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं। माँ काली के दर्शन मात्र से ही भक्तों को साहस, शक्ति व सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त होने का विश्वास है। खटिकयाना की माँ काली की पूजा में सामाजिक सद्भाव और सेवा भावना का अद्भुत संगम देखने को मिलता है।
कार्यक्रम में पियूष रावत, सरदार वीर सिंह (पूर्व पार्षद), प्रदीप नगरिया (पूर्व पार्षद), दीनदयाल चौरसिया, अभिषेक साहू, कमलेश रायकवार, बंटी सोनी, सरिता सिंह, रश्मि हयारन, निशा चतुर्वेदी, चंदन खटीक, पप्पू खटीक, भाईयन गुप्ता, मुन्नालाल शर्मा, महेंद्र शर्मा, रामकुमार प्रजापति, सुशील कुमार गुप्ता, रविंद्र यादव, कुलदीप तिवारी, सागर, साकेत, सुनील कुमार(भोजला), पराग गुप्ता, राधा सोनी, भगवान देवी, सिद्धांत गुप्ता, सोनू कुशवाह, आशीष विश्वकर्मा, अनुज प्रताप सिंह, संदीप नामदेव, बसंत गुप्ता, सूरज वर्मा, राजू सेन, सुशांत गुप्ता,सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, समिति के पदाधिकारी व बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
No Previous Comments found.