विवेक निरंजन फाउंडेशन के तत्वधान में विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन

झांसी: विवेक निरंजन मेमोरियल फाउंडेशन के तत्वाधान में विवेक स्मृति महोत्सव के अंतर्गत आज विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन नेशनल हाफिज सिद्दीकी इंटर कॉलेज में आचार्य राकेश मिश्रा एवं संजीव त्रिपाठी की प्रस्तुति में संपन्न हुआ।
उक्त प्रतियोगिता में आर्य कन्या इंटर कॉलेज ,सनातन धर्म कन्या इंटर कॉलेज, लोकमान्य तिलक कन्या इ  कॉलेज, नेशनल हाफिज सिद्दीकी इंटर कॉलेज,महाराजा अग्रसेन विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, महारानी लक्ष्मी बाई इंटर कॉलेज,कुलदीप सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज ,लक्ष्मी व्यायाम मंदिर इंटर कॉलेज,भानी देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज,राजेंद्र प्रसाद कन्या  इंटर कॉलेज आदि विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। 
पांच राउंड के बाद अग्रसेन विद्या मंदिर इ कॉलेज के योगेश राजपूत और केशव झा ने सर्वोच्च  8 अंक जुटा कर अपनी टीम को  विजेता बना लिया । आर्य  कन्या इण्टर कॉलेज एवं  महारानी लक्ष्मी बाई इंटर कॉलेज ने चार-चार अंक प्राप्त कर बराबरी की,इसके बाद इन विद्यालयों  ने नों  राउंड के कड़े संघर्ष में आर्य कन्या इंटर कालेज  की सभ्यता मिश्रा और नैना प्रजापति ने दो अंक अर्जित कर द्वितीय एवं महारानी लक्ष्मी बाई इंटर कॉलेज की वेदिका नामदेव और कौशलेंद्र पाठक की टीम तृतीय रही । 
इस अवसर पर से उस्मान खान प्रधानाचार्य ,शालिनी पांडे, अर्पिता गोस्वामी, दीप्ति अग्रवाल, उमा गौतम, जयप्रकाश सैनी, सत्येंद्र साहू ,राजेश पटेल, सुहानी यादव,श्रुति  चौरसिया,बीनू चंदेल आदि लोग उपस्थित रहे। 
अंत में सभी के प्रति विवेक निरंजन मेमोरियल फाउंडेशन के सचिव रामकिशन निरंजन ने आभार व्यक्त किया। 
         
रिपोर्टर अंकित साहू

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.