झांसी के नन्हे फुटबॉलरों ने राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का खिताब जीत कर रचा

झांसी। पीलीभीत में इतिहास रचते हुए आज झांसी मंडल ने  राज्य स्तरीय अंडर-14 बालक वर्ग फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में  आजमगढ़ को 1-0 से हराकर ट्राफी पर कब्जा किया। जीत के हीरो हर्षित रहे जिन्होंने मैच के 58वें मिनट में विजयी गोल दाग कर झांसी को पहली बार चैंपियन बनाया ।प्रतियोगिता के बेस्ट डिफेंडर का पुरुस्कार झांसी के अमन मिला।
इससे पहले खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में झांसी मंडल ने कानपुर मंडल को 2-1 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी।इस मैच में झांसी के सम्मुख वर्मा एवं हर्षित ने एक-एक गोल किया। टीम के कोच देव वर्मा एवं मैनेजर मिलन थे।
झांसी की इस ऐतिहासिक जीत पर उप कीड़ा अधिकारी सुनील कुमार, संरक्षक डॉ रोहित पाण्डेय, डॉ तनवीर अहमद, अध्यक्ष जस्टिन सिंह ,शेख रफ़ीकुद्दीन खेल विशेषज्ञ विजेंद्र यादव, अशोक कनौजिया, देवेंद्र सिंह, अंकित पवार, रईस खान, एमके मुन्ना, विनोद यादव, मातादीन यादव ,अतीक अंसारी,मुकेश श्रीवास्तव सौरभ अहिरवार,इमरान कुरैशी आदि ने सेमीफाइनल जीत की अग्रिम बधाइयां दी।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.