कांग्रेसियो ने भीम संकल्प दिवस मनाया

झांसी: आज कांग्रेस कार्यालय मानिक चौक में कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के  जिलाध्यक्ष शैलेंद्र वर्मा शीलू की अध्यक्षता में भीम संकल्प दिवस मनाया गया।
      इस अवसर पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमे वक्ताओं ने संविधान निर्माता बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर को स्मरण करते हुये कहा कि आज ही के दिन 23 सितम्बर 1917 में बाबा साहब ने सदियों से शोषण के शिकार दलित व वंचित वर्ग को जाति प्रथा की जंजीरों के मुक्त कराने का संकल्प लिया था । उन्होनें नम आंखों से दलित समुदाय को समानता का अधिकार दिलाने का जो दृढ़ संकल्प लिया था उसे अपने जीते जी पूर्ण किया। वक्ताओं ने कहा कि बाबा साहब के विचारों को जीवित रखते हुये उनके द्वारा रचित संविधान की रक्षा करने के लिये समर्पित होकर   संघर्ष की जरुरत है।
 
इस मौके पर अमीर चंद आर्य, हरिओम श्रीवास, अशोक कन्सौरिया, दिनेश कुमार वर्मा , राजकुमार फौजी, उमा चरण वर्मा ,  प्रमोद अहिरवार, जुगल किशोर , अरविंद वंशकार , इमरान खान , रोवेश खान व दयाल दास आदि मौजूद रहें। गोष्ठी का संचालन मुकेश बैदौरिया ने किया । अंत में डा. सनी खटीक ने आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.