नियम विरुद्ध नामांतरण वाद खारिज करने का आरोप मंडलायुक्त से की निष्पक्ष जांच की मांग

झांसी। भारतीय जनता पार्टी विधि प्रकोष्ठ के संयोजक समीर तिवारी ने मंडलायुक्त को शिकायती पत्र सौंपकर अवगत कराया है कि तहसीलदार न्यायिक सदर द्वारा नामांतरण के मामलों को नियम विरुद्ध तरीके से अदम पैरवी बताकर खारिज किया जा रहा है। दर्ज प्रकरणों के विवरण भी संलग्न कर समीर तिवारी ने मंडलायुक्त से मांग करते हुए कहा कि इन मामलों की जांच किसी वरिष्ठ अधिकारी से कराई जाए, जिससे प्रभावित पक्षों को न्याय मिल सके। उन्होंने बताया कि लगभग 90 प्रतिशत विवादित नामांतरण वादों को तहसीलदार न्यायिक सदर द्वारा अदम पैरवी में खारिज किया जा चुका है, जो पूर्णतः अनुचित है। उनके साथ तहसील के कई अधिवक्ता भी उपस्थित रहे और उन्होंने भी मामले की गंभीरता पर चिंता व्यक्त की।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.