निरंकार नाथ पांडे स्मृति में स्टेट वॉलीबॉल टूर्नामेंट शुरू

झांसी। स्व निरंकार नाथ पांडे की स्मृति में दो दिवसीय उत्तर प्रदेश स्टेट वॉलीबॉल टूर्नामेंट माउंट लिट्रा जी स्कूल में संजीव सरावगी सचिव ऋषभ सरावगी मेमोरियल फाउंडेशन के मुख्य अतिथ्य  में बृजेंद्र यादव खेल विशेषज्ञ रामकिशन निरंजन सचिव विवेक निरंजन मेमोरियल फाउंडेशन,आदित्य तिवारी बॉबी,योगेंद्र रिछारिया सचिव जिला वालीबाल संघ,इब्राहिम ख़ान राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी, के विशिष्ट आथित्य में एवं अवधेश निरंजन अध्यक्ष विवेक निरंजन खेल अकादमी की अध्यक्षता में प्रारंभ हुआ। 
टूर्नामेंट में प्रयागराज स्पोर्ट्स हॉस्टल ,विवेक निरंजन खेल अकादमी,रॉयल क्लब कानपुर,मैनपुरी,चित्रकूट,बुंदेलखंड विश्वविद्यालय,बुंदेलखंड इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी आदि टीमें  में प्रतिभाग कर रहीं  हैं। 
टूर्नामेंट में सतीश कंचन,धीरेंद्र यादव, अशोक यादव ,राज किशोर तिवारी ,बद्री प्रसाद ,राजेश पटेल,अभिषेक यादव ने निर्णायक की भूमिका निभाई। 
पहला मैच बीआई ई टी और रॉयल क्लब कानपुर के मध्य हुआ जिसमें कानपुर ने25-14, 25 -20 से मैच अपने नाम किया। दूसरा मैच विवेक निरंजन खेल एकेडमी एवं प्रयागराज हॉस्टल के मध्य हुआ,जिसमें प्रयागराज हॉस्टल ने 25-13 ,25-17 से मैच अपने नाम किया। तीसरा मैच विवेक निरंजन खेल अकादमी और बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के मध्य हुआ जिसमें विवेक निरंजन खेल अकादमी ने 25-19 ,21-25 और 25 -21विश्वविद्यालय को हराया मैच जारी हैं।  
इस अवसर परअर्चना स्टुअर्ट,प्रधानाचार्या,रिटा कर्नल एस एस चौहान,डॉ  वीर सिंह,नृपेन्द्र   सिंह रिंकू ,श्वेता राय, शिवानी राय,योगेश  शर्मा,हिमांशु पटेल,दिव्यांशु उपाध्याय,निर्भय प्रताप सिंह,अमरजीत सिंह,नागेंद्र,बृजेंद्र प्रताप सिंह,सोनिया दीक्षित,साधना मिश्रा, सबा सिद्दीकी,राहुल कुमार गुप्ता  आदि लोग उपस्थित रहे। 
संचालन हरगोविंद सिंह ने एवं आभार डॉ रोहित पांडे डायरेक्टर माउंट लिट्रा जी स्कूल ने किया।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.