"गांधी कॉलेज में फ्रेशर पार्टी मनाई गई मिशन शक्ति के रूप में"

झांसी। गांधी ग्रुप का इंस्टीट्यूशंस अ ने आज अपनी फ्रेशर पार्टी आयोजित की तथा मिशन शक्ति के रूप में महिलाओं को सुरक्षा सम्मान, स्वाबलंबी बनने पर जोर दिया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में झांसी इलाहाबाद के विधान परिषद सदस्य डॉक्टर बाबूलाल तिवारी मुख्य अतिथि के रूप में रहे तथा अध्यक्षता एसपी सिटी श्रीमती प्रीति सिंह रही।
 कार्यक्रम में मिशन शक्ति के तहत इंस्पेक्टर पूजा चौधरी एवं मीना कुमारी  ने अपने विचारों से  छात्रों के लिए यदि किसी भी तरह की कोई समस्या होती है और उसमें 1090 इत्यादि इत्यादि नंबरों की जानकारी दी तथा छात्र-छात्राओं से उनको होने वाली समस्याओं से अवगत कराया तथा उसका निदान कैसे किया जाए यह भी अवगत कराया ।
कार्यक्रम में ग्रुप के अध्यक्ष डॉक्टर एस के साहू ने अपने  भाषण में छात्र-छात्राओं से तकनीक की शिक्षा लेकर अपने भविष्य को बनाने का आह्वान किया वहीं कॉलेज की चेयरपर्सन इंजीनियर जयश्री साहू छात्र-छात्राओं को स्वावलंबित तथा सशक्तिकरण एवं सुरक्षा पर जोर दिया गांधी मेडिकल कॉलेज के बीएससी नर्सिंग के छात्रों ने अपने फ्रेशर पार्टी को बहुत ही भव्य तरीके से मनाया।
 कार्यक्रम में छात्रों ने कई सारे कल्चरल प्रोग्राम किया जिसमें महिलाओं पर अत्याचार अस्पताल से संबंधित समस्याएं तथा भविष्य में एक सफल नर्स कैसे बने इस पर तमाम सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया कार्यक्रम में नर्सिंग की को ऑर्डिनेटर डॉक्टर शिल्पी जायसवाल तथा डॉक्टर राकेश कुमार ने भी अपने विचारों से सभी छात्र-छात्राओं को नर्सिंग के करियर के बारे में जानकारी दें कार्यक्रम में नर्सिंग फैकेल्टी डॉ रुद्राणी ने कहा कि छात्र-छात्राएं नित्य दिन ऐसा प्रेक्टिस करें जिससे कि वह अपने आप को स्वस्थ रख सके डॉक्टर अर्शिता सिंह ने भी अपने विचारों से छात्र-छात्राओं को भविष्य में उज्जवल बनने की नसीहत दी कार्यक्रम में डॉक्टर आरके सिंह ने कहा कि हमें अपने प्रतिद्वंद्वी को पहचान कर उसे प्रेरणात्मक रूप में अधिक मेहनत करना चाहिए और अपने भविष्य को दिन प्रतिदिन बनाना चाहिए ग्रुप के प्रशासनिक अधिकारी  संतोष सैन छात्र-छात्राओं से अनुशासन एवं स्वस्थ रहने की बात कही कार्यक्रम में पॉलिटेक्निक के कोऑर्डिनेटर इंजीनियर केबी वर्मा, आईटीआई के कोऑर्डिनेटर इंजीनियर अर्पित तिवारी , स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती नीलिमा खरे ,डिग्री कॉलेज एग्रीकल्चर संकाय के विभाग अध्यक्ष डॉक्टर पहलवान सिंह कॉलेज , कोऑर्डिनेटर डॉक्टर रश्मि भटनागर B.Ed बीटीसी की कोऑर्डिनेटर डॉ ममता सिंह गांधी हॉस्पिटल के कोऑर्डिनेटर इंजीनियर राहुल राजपूत रहे ।
तमाम  सदस्य  जगमोहन  प्रमोद सत्येंद्र कर मुस्कान कुशवाहा मुस्कान भार्गव रजनीकुल श्रेष्ठ निराशा राजपूत डॉक्टर काजल संध्या  राम चरण  राजेश चंद्रमाभान एवं सैकड़ो की संख्या में छात्र-छात्राओं ने उपस्थिति दर्ज कराई कार्यक्रम का आभार इंजीनियर जयश्री साहू ने किया।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.