अखिल भारतीय कोरी महासभा और संत कबीर शिक्षा प्रचार समिति के द्वारा मेधावी छात्र सम्मान समारोह का आयोजन

झांसी: आज़ अखिल भारतीय कोरी/कोली महासभा एवं संत कबीर शिक्षा प्रचार एवं प्रसार समिति झांसी के संयुक्त तत्वाधान में 17बां मेधावी छात्र/छात्रा अभिनंदन एवं सम्मान समारोह 2025 का आयोजन आज राजकीय संग्रहालय झांसी में आयोजित किया गया मुख्य अतिथि बिहारीलाल आर्य (महापौर) नगर निगम झांसी मुख्य वक्ता विनोद कुमार सेवरिया ग्वालियर, विशिष्ट अतिथि मनीराम वर्मा पूर्व कुलसचिव, डॉ.डी.सी. धूपकारिया BIET,रमेश चन्द्र मच्छे, ओम प्रकाश रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेश कुमार वर्मा (ARTO) उरई जालौन एवं पवन गौतम अध्यक्ष जिला पंचायत झांसी ने की । कार्यक्रम के संयोजक ई. मोहन लाल सिगरिया ने मेघावी 30 छात्र/ छात्रा को सम्मान दिया और 34 समाज सेवियों को सम्मानित किया गया है। इस मौके पर भूपेंद्र आर्य, एड.चन्द्रभान आदिम, ई. जगदीश लाल, डॉ.पप्पू राम सहाय, संत राम पेंटर, एड.बी. एल.भास्कर,बी.आर. निषाद बटटा गुरु एड.नीलम चौधरी, राजकुमारी आदिम,ब्रजलाल वर्मा, दलजीत पाठ्या, घनश्याम दास रहे। कार्यक्रम में रामाधीन आर्य एण्ड पार्टी मऊरानीपुर द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। बहुजन समाज महापुरुषों के गीतों से सन्देश दिया। कार्यक्रम का सफल संचालन आर.के.वर्मा ने किया और अन्त में आए हुए सभी अतिथियों का आभार कार्यक्रम के संयोजक ई मोहन लाल सिगरया ने व महिलाओं का स्वागत एवं सम्मान श्रीमती मिलन सिगरया ने किया।
रिपोर्टर अंकित साहू
No Previous Comments found.