एसएसपी ने पैदल गश्त के दौरान स्थानीय विक्रेताओं और नागरिकों से किया वार्तालाप

झांसी: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, झाँसी बीबीजीटीएस मूर्ति द्वारा थाना प्रेमनगर क्षेत्र अंतर्गत बिजौली, हसारी एवं राजगढ़ क्षेत्रों में पैदल गश्त करते हुए स्थानीय ठेला विक्रेताओं एवं आम नागरिकों से संवाद स्थापित किया गया। इस दौरान वाहन चेकिंग अभियान भी संचालित किया गया, जिसमें बिना नंबर प्लेट, बिना हेलमेट आदि नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को आवश्यक हिदायतें देते हुए विधिक कार्यवाही कराई गई। इसके अतिरिक्त, क्षेत्र में स्थित शराब की दुकान का निरीक्षण कर संबंधित कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा आमजन को आश्वस्त किया गया कि पुलिस प्रशासन क्षेत्र में सुरक्षा एवं विश्वास की भावना को सुदृढ़ बनाए रखने हेतु सतत रूप से सक्रिय एवं प्रतिबद्ध है।
रिपोर्टर अंकित साहू
No Previous Comments found.