मण्डलीय रबी उत्पादकता गोष्ठी का आयोजन पं०दीनदयाल उपाध्याय, सभागार झांसी में 13 अक्टूबर को

झांसी : संयुक्त कृषि निदेशक डा०एल०बी०यादव ने अवगत कराया है कि झांसी एवं चित्रकूटधाम मण्डल बांदा की संयुक्त मण्डलीय रबी उत्पादकता गोष्ठी-2025 कृषि मंत्री  / कृषि उत्पादन आयुक्त, उत्तर प्रदेश शासन की अध्यक्षता में दिनाँक 13 अक्टूबर 2025 को प्रातः 10:30 बजे से पं०दीनदयाल उपाध्याय, सभागार झांसी में आयोजित की जाएगी। उक्त मण्डलीय रबी उत्पादकता गोष्ठी-2025 में शासन स्तर से विभिन्न विभागीय प्रमुख सचिव, प्रदेश स्तरीय अधिकारी, मण्डलीय एवं जनपदीय स्तरीय अधिकारियों के साथ सभी जनपदों के प्रगतिशील कृषकों द्वारा प्रतिभाग भी किया जायेगा।
 
रिपोर्टर अंकित साहू

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.