नाबालिग को ले जाने और उसके साथ दुष्कर्म करने के अभियोग में वांछित 3 आरोपी गिरफ्तार

झांसी: अपर पुलिस महानिदेशक, कानपुर जोन आलोक सिंह व पुलिस महानिरीक्षक झाँसी आकाश कुलहरि के कुशल मार्गदर्शन व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी बीबीजीटीएस मूर्ति के कुशल निर्देशन में जनपद झाँसी में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध झाँसी पुलिस द्वारा की जा रही प्रभावी कार्यवाही के क्रम में आज थाना सीपरी बाजार पुलिस द्वारा थाना स्थानीय के मु0अ0सं0 379/24 धारा 137(2)/87/127(4)/64/115 (2) बीएनएस व 3/4 पाक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्तगण अल्ताफ कुरैशी पुत्र अफसर कुरैशी निवासी मोहल्ला ओरछागेट बाहर थाना कोतवाली झांसी,बीरु उर्फ वीरन बाल्मीकि पुत्र प्रकाश बाल्मीकि निवासी कामद थाना बालाजी जिला दतिया (म0प्र0) और छोटू उर्फ आशिफ पुत्र स्व० कल्ला निवासी ओरछागेट बाहर कलारी के पीछे थाना कोतवाली झांसी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण को न्यायालय के समक्ष पेश करते हुए जेल भेजा गया है।
इस दौरान गिरफ्तार करने वाली टीम में विनोद कुमार मिश्र, प्रभारी निरीक्षक थाना सीपरी बाजार,उ0नि0 गोकुल सिंह चौकी प्रभारी मसीहागंज, थाना सीपरी बाजार,,हे0का0 जितेन्द्र कुमार,का0 शिवम शुक्ला,का0 पुष्पेन्द्र सिंह, का0 दिलीप त्रिपाठी एवं म0का0 पारूल, थाना सीपरी बाजार, झाँसी शामिल रहे।
रिपोर्टर अंकित साहू
No Previous Comments found.