दुष्कर्म कर बनाई अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर किया जा रहा ब्लैकमेल

झांसी । नशीला पदार्थ पिलाकर बलात्कार कर अश्लील फोटो व वीडियो बनाकर , 35 हजार रूपये निकालने के बाद भी ब्लैकमेल किया जा रहा है। पीड़िता ने एसएसपी से गुहार लगाई है। थाना सीपरी बाजार क्षेत्र अंतर्गत निवासी एक महिला ने शिकायती पत्र देकर बताया कि करीब एक माह पूर्व पति से अनबन होने के कारण घर छोड़कर अपनी बहन के घर चली गयी थी। एक सप्ताह बाद मौसी सास के लड़के के दोस्त जो कि ट्रक पर क्लीनर है, ने फोन कर झांसी बुलाया और उसे अपने जाल में फंसा लिया,उसकी बातों में आकर वह उसके साथ ट्रक में चली गई थी । रास्ते में ट्रक चालक ने कोल्ड ड्रिंक में कुछ बेहोशी की दवा पिला दी। बेसुध हो जाने पर  दोनो ने उसके साथ दुष्कर्म किया ।चालक ने अश्लील फोटो / वीडियो बनाकर करीब 35000 रूपए उसके बैग से निकाल लिये इतना ही उक्त फोटो / रील उसने ट्रक मालिक को भेज दी। ट्रक के मालिक ने उसके खिलाफ राजस्थान में चोरी का आरोप लगाकर झूठी शिकायत कर दी, इतना ही नहीं उक्त ट्रक चालक  द्वारा फोन पर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर और रूपयो की मांग को लेकर ब्लैकमेल किया जा रहा है। भयभीत व परेशान पीड़िता ने एसएसपी से सख्त कार्यवाही की मांग की है।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.