कुत्सित प्रयास में असफल नंदोई के बहकावे में आकर ससुरालीजन कर रहे उत्पीड़न ,पीड़िता ने की कार्यवाही की मांग

झांसी। कुत्सित प्रयास में असफल नंदोई के बहकावे में आकर पति, ससुर व ननद द्वारा उत्पीड़न किए जाने से‌ परेशान पीड़िता ने  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से कार्यवाही की मांग की है। 
शिकायती पत्र में ललिता पुत्री स्व० लक्ष्मी नारायन रायकवार निवासी राजेन्द्र नगर पहूज के पास शिवपुरी रोड थाना सीपरी बाजार झांसी हाल निवासी चितवां कालौनी थाना चिरूला जिला दतिया म०प्र० ने बताया कि नन्दोई राकेश निवासी वनगुवां थाना बरुआसागर का लम्बा अपराधिक इतिहास हैl उस पर कई मुकदमे दर्ज होने के कारण  ससुराल में घरजमाई बनकर रहते हुए कई बार उसके साथ बुरी नियत से अश्लील हरकतें कर चुका है।  पति व सास ससुर को बहकाये हुए है और उसके साथ उत्पीडन ,घरेलू हिंसा व मारपीट करवाता है।  नन्देऊ के भड़कावे में आकर पति. सास, ससुर ने  मारपीट कर सारा स्त्री-धन, छीन कर मायके दतिया  भगा दिया। पति रामसेवक ने किसी षड्यंत्र के तहत  करवाचौथ के दिन बुलाया और ननद, नन्दोई, ससुर ने घर में नहीं घुसने दिया, ससुरारी जनों ने जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया। पीड़िता ने एसएसपी से कार्यवाही की मांग की है।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.